HV MEDIA PVT LTD द्वारा तीन साल से राजधानी गौरव अवॉर्ड्स (Rajdhani Gaurav Awards) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l तीन साल से यह अवॉर्ड ग्रैंड तरिके से आयोजित किया गया l बता दें कि इस साल रविवार दिनांक 27 अगस्त 2023 में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l हर साल की तरह इस साल भी यह अवॉर्ड शो बहुत ग्रैंड तरिके से किया जाएगा l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सुधा चंद्रन शिरकत करेंगी l बता दे कि सुधा चंद्रन टीवी जगत की एक मशहूर कलाकार है l उन्होंने फिल्म और टीवी सीरियलो में अपनी कलाकारी से एक मुकाम हासिल किया है l वह हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की एक कुशल भरतनाट्यम नृत्यांगना है l उनके संघर्षपूर्ण सफलता कहानी लोगों को बहुत प्रेरित करती है l उन्होंने अपने संघर्ष के साथ हिंदी फिल्मों और टेलीविज़न शो में प्रसिद्धि हासिल की है l उन्होंने तेलुगु भाषा के फिल्म मयूरी मे काम किया बता दें कि यह फिल्म उनके जीवन पर ही आधारित थी l जिसमे उन्होंने खुद का ही रोल निभाया था l ये फिल्म बाद मे तमिल और मलयालम मे भी डब हुई। इस फिल्म को ‘नाचे मयूरी’ के नाम से हिन्दी मे भी बनाया गया l इस फिल्म में भी उन्होंने खुद का रोल खुद ही प्ले किया था l मयूरी में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बता दें उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ के सीजन-2 मे भी भाग लिया था। HV MEDIA PVT LTD एक PR कंपनी है l इस कंपनी के तीन डायरेक्टर आशीष अग्रवाल , विकाश कुमार , हनी सहगल है l यह कंपनी तीन साल से यह अवॉर्ड करती आ रही है l राजधानी गौरव अवॉर्ड्स का उद्देश्य दिव्यांग और अक्षम लोगो को सम्मानित करना है जोकि अपने कार्यक्षेत्र में प्रसिद्ध हुए परन्तु किसी कारणवश उन्हें सम्मान नहीं मिल पाया l ऐसे लोगों को सम्मानित करके HV MEDIA उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है l आप भी इनके साथ जुड़ कर अपना योगदान दे सकते है l राजधानी गौरव अवॉर्ड्स में नॉमिनेट होने के लिए HV MEDIA PVT LTD के डायरेक्टर्स से इस नंबर 7982376627, 9971266093 पर संपर्क कर सकते है l
Rajdhani Gaurav Awards:- https://www.facebook.com/profile.php?id=100085399714651