"Amitabh Bachchan demands legal action after Rashmika Mandanna's deep fake video: 'Strong case for…' | Bollywood News - The Indian Express" ariaHidden : "false"

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, अमिताभ ने जताई चिंता, क्या हैं डीपफेक वीडियो का सच?

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं l यह वीडियो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ हैं l इससे पहले भी डीपफेक का इस्तेमाल करके कई पॉपुलर शख्सियतों के वीडियो वायरल किए गए हैं l इस साल 2023 में ही 1.43 लाख से ज्यादा डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किए गए हैं l आइए जानते हैं क्या होती हैं डीपफेक वीडियो?

रश्मिका मंदाना का Deepfake वीडियो वायरल

बता दें कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का Deepfake वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल किया जा रहा हैं l इसके वायरल के बाद यह चर्चाओं में बना हुआ हैं l जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी यह एक बार चर्चाओं में आया था, अब यह एक बार फिर चर्चा में है l इससे पहले भी डीपफेक का इस्तेमाल कर वीडियो बनाई जा चुकी हैं l हर साल लाखों लोग इस तकनीक के मिस्यूज का शिकार हो रहे हैं l आपको इंटरनेट पर इसके तमाम उदाहरण देखने को मिल सकते हैं l परन्तु जब मामला बड़ी हस्तियों से जुड़ा हुआ होता है तब उस पर लोगों का ध्यान जाता है l

क्या होती हैं डीपफेक वीडियो?

जानकारी के लिए बता दें कि एक पुराना कॉन्सेप्ट है जिसे फिल्मों में काफी यूज किया जाता रहा है l Deepfake के जरिए किसी दूसरे वीडियो या कॉन्टेंट में आपको रखा जा सकता है l बोल कोई और रहा होगा, लेकिन आवाज आपकी होगी l वीडियो में बॉडी किसी और की होगी, लेकिन शक्ल आपकी होगी और सबसे खतरनाक ये है कि लोग इसे असली ही समझेंगे l बता दें कि इसकी शुरुआत 1990 में रिसर्चर्स ने की थी, लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल ऑनलाइन कम्युनिटी में होने लगा l इन वीडियोज को AI और मशीन लर्निंग की मदद से क्रिएट किया जाता है l

अब सवाल यह हैं कि क्या इन्हें रोकने के लिए कोई तरीका इजात किया गया है l आइए जानते हैं इसकी सारी डिटेल्स?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AI जनरेटेड अश्लील तस्वीरें अपलोड करने वाली वेबसाइट्स पर 2018 के बाद से नकली अश्लील फोटोज की संख्या में 290 परसेंट की संख्या में 290 परसेंट की वृद्धि हुई है l डीपफेक के लिए मशहूर 40 वेबसाइट्स को खंगालने पर पाया गया कि साल 2023 में ही 1.43 लाख के अधिक ऐसे वीडियो अपलोड किए गए हैं l जानकारी के लिए बता दें इन वीडियोज में कम उम्र की लड़कियों के साथ अलग-अलग सेक्टर के पॉपुलर लोगों के वीडियो तक शामिल हैं l एक्सपर्ट्स की मानें तो कई ऐप्स का इस्तेमाल करके इस तरह के वीडियो क्रिएट किए जाते हैं l

रश्मिका मंदाना की डीपफेक वीडियो पर अमिताभ ने जताई चिंता

बता दें साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘गुडबाय’ मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। अब अमिताभ ने रश्मिका के एक वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की है। इस फेक वीडियो को AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिएट किया गया है। ये वीडियो इतना असली जैसा है कि एक बार में देखने पर आप भी चकमा खा जाएंगे।

इस वीडियो को देखकर एक तरफ तो फैंस हैरान हैं, दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हां यह कानूनी दृष्टि से एक मजबूत मामला है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *