"Dunki: Shah Rukh Khan, Taapsee's chemistry in new posters will make you

शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी के रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, मूवी का पहला गाना हुआ रिलीज़

फैंस शाहरुख खान की फिल्म “डंकी” का बसेब्री से इंतजार कर रहे हैं l शाहरुख खान की फिल्म “डंकी” क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली हैं l फिल्म का मचअवेटेड सॉन्ग लुट-पुट रिलीज हो गया है l

‘डंकी’ का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ रिलीज

यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जहां शाहरुख खान तापसी पन्नू के इश्क में लट्टू होते दिखे दे रहे हैं l वहीं गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी खूबसूरत लग रही है l बता दें कि इस गाने में अरिजीत सिंह की दिल छू लेने वाली आवाज है l तो वहीं प्रीतम ने इसे कंपोज किया है. लीरिक्स स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह द्वारा लिखे गए हैं l वहीं गाने के दिलकश डांस मूव्स गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किए हैं l

शाहरुख खान ने कुछ घंटे पहले एक ट्वीट में तापसी पन्नू संग डंकी पहले गाने लुट पुट गया का पोस्टर शेयर किया है l इस गाने की झलक में 21 दिसंबर 2023 डंकी की रिलीज डेट कही गई है l इस ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा, तेरे दिल में टेंट लगाउंगा l तेरे इश्क में गोते खाउंगा l मैं तो गया l लुट पुट गया l 30 दिनों की प्यार की जर्नी डंकी l

फिल्म डंकी का टीजर

बता दें हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला ड्राप जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला l टीजर में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देखते हैं l वहीं अपने सभी दोस्तों का जिम्मा हार्डी यानी शाहरुख खान के कंधों पर होता है l बता दें कि शाहरुख खान की डंकी उनकी फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ से बिल्कुल अलग होने वाली है l

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि, ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है। कलाकारों में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, धर्मेंद्र और विक्की कौशल कैमियो भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण हिरानी, गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है और यह इस साल 22 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *