international Mrs. India winner Preeti Khanna's birthday

दिल्ली के कनॉट प्लेस में Excuse Me Boss bar n club के अंदर जानी-मानी मॉडल और अंतरराष्ट्रीय Mrs. India विजेता प्रीति खन्ना का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

दिल्ली के कनॉट प्लेस में Excuse Me Boss bar n club के अंदर जानी-मानी मॉडल और अंतरराष्ट्रीय Mrs. India विजेता प्रीति खन्ना का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया l जिसके अंदर काफी लोगों ने शिरकत की और प्रीति को बहुत सारी बधाई दी। आपको बता दें कि प्रीति खन्ना एक जानी-मानी मॉडल हैं और कई जगह सिलेब्रिटी गेस्ट, गेस्ट ऑफ़ ऑनर, शो स्टॉपर, शो ओप्नर, चीफ़ गेस्ट, शो ज्यूरी के तौर पर काम कर चुकी हैं। प्रीति का सपना था कि फैशन इंडस्ट्री के अंदर कुछ करें और आज प्रीति खन्ना फैशन इंडस्ट्री के अंदर एक नाम बन चुकी है जो और भी आने वाले यूथ के लिए एक बहुत बड़ा आधार बन चुकी है कि अगर कुछ करने की मन में तो वह पूरा हो सकता है l पार्टी के अंदर बहुत से लोगों ने डांस किया, आनंद लिया साथ ही साथ प्रीति का केक काटकर इस जन्मदिन को बड़ी धूमधाम से मनाया गया l

इस पार्टी में मुख्य गेस्ट के तौर पर अंशू मुद्गल, मधुर शर्मा, दीपक खन्ना, हरगुरपाल सिंह, संदीप, संगीता वर्मा, जीतेन्द्र बेदी, स्टेला रिचर्ड, रिचर्ड, सोनिया, हनी सहगल, गिन्नी बेदी, सचिन चोपड़ा, अमित तनेजा, शिवानी तनेजा, सोनी चोपड़ा, रयान, विकास कुमार, रंजीत मंडल, आशुतोष, योगेन्द्र, अभिजीत ने शिरकत की l

आने वाले वक़्त में प्रीति खन्ना जी के पास काफ़ी साइंड असाइनमेंट्स हैं जिनको पूरा करने में आजकल प्रीति जी काफ़ी हार्डवर्क और शिद्दत से लगी हुई हैं। हम प्रीति जी को तहें दिल से कामयाबी की बधाई देते हैं और दुआ करते हैं कि वह कामयाबी को छूती चली जायें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *