सजनी शिंदे का वायरल वीडियो ट्रेलर : राधिका मदान की रहस्यमय मौत का क्या होगा खुलासा!

दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म द्वारा निर्मित एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म जिसका नाम सजनी शिंदे का वायरल वीडियो है। जो कि आज 27 अक्टूबर को सारे सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिलकुल तैयार है।

मर्डर मिस्ट्री फिल्म

बता दें इस फिल्म में निम्रत कौर ने राधिका मदान की रहस्यमय मौत की जांच की है। सजनी शिंदे का वायरल वीडियो एक थ्रिलर कॉमेडी और रोचक कंटेंट से भरपूर है। जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म एक मनोरंजक मर्डर मिस्ट्री के लिए अपनी दो हिट अभिनेत्रियों को एक साथ ला रही है। प्रोडक्शन हाउस ने सजनी शिंदे का वायरल वीडियो के ट्रेलर का लॉन्च किया है जिसमें राधिका मदान और निम्रत कौर की बेमिसाल एक्टिंग है। बता दें ट्रेलर काफी दिलचसप है। ट्रेलर से पता चलता है कि जितना अनोखा और इंट्रेस्टिंग इस फिल्म का नाम है उतना ही मजेदार और रहस्य से भरी इस फिल्म कि यात्रा होने वाली है।

ट्रेलर क्या है ?

बता दें सजनी शिंदे का वायरल वीडियो फिल्म की कहानी एक लापता स्कूल शिक्षिका सजनी शिंदे यानि कि (राधिका मदान) के मामले के इर्द-गिर्द घूमती ट्रेलर में नज़र आ रही है जिसे कथित आत्महत्या के प्रयास में एक पुल से नदी में कूदने के बाद मृत मान लिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इसका कारण उसका एक लीक हुआ वीडियो है। बता दें कलाकारों में सुमीत व्यास, भाग्यश्री, सुबोध भावे, सोहम मजूमदार, चिन्मय मांडेकर, श्रुति व्यास, आशुतोष गायकवाड़ और रश्मी अगड़ेकर भी शामिल हैं। यह फिल्म मिखिल मुसाले द्वारा निर्देशित है और परिंदा जोशी द्वारा सह-लिखित है। जानकारी के लिए बता दें फिल्म आज सारे सिनेमा घरो में रिलीज़ हो जाएगी। ऐसा क्या है उस वायरल वीडियो जिसमे सजनी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर देती है। बता दें फिल्म का ट्रेलर यह कहता है कि फिल्म कि कहनी काफी मजेदार और रोचक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *