Tiger 3 RELEASE DATE

टाइगर 3 की रिलीज़ डेट को लेकर सलमान खान ने किया बड़ा ऐलान, फैंस बोले- अब होगा सिस्टम हैंग

बॉलीवुड में एक से बड़ी एक टक्कर देने वाली फिल्मे रिलीज़ हो रही है l फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है l जवान अभी रिलीज भी नहीं हुई कि फैंस के लिए एक और बड़ी फिल्म आने की खुशखबरी सामने आ गई है l जी हाँ फिल्मो की इस जोरदार दौड़ में जहां एक से एक बड़े धुरेन्दर अपनी फिल्मो को रिलीज़ कर रहे है वहीं सलमान खान ने भी अपनी मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है l

किंग खान की फिल्म अभी रिलीज़ भी नहीं हुई कि इसी बीच अब सलमान खान ने भी अपनी मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है l अब फैंस सलमान खान की टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं l आपको बता दें कि सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर टाइगर 3 के अलग-अलग भाषाओं में पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में अपने टाइगर के रोल में आने की बात कह दी है l फैंस ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए फायर और हार्ट इमोजी की कमेंट्स बॉक्स में लाइन लगा दी है l इसी के साथ फैंस अब सिस्टम हैंग होने की बात कहते दिख रहे हैं l

जानकारी के लिए आपको बता दें कि YRF ने टाइगर 3 का पहला पोस्टर लॉन्च किया l इसी के साथ खुलासा भी किया है कि यह टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान की घटनाओं को फॉलो करता है l YRF स्पाई यूनिवर्स का निर्माण हो रहा हैं और अगली पेशकश सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत टाइगर 3 है जो इस दिवाली पर रिलीज होगी l बता दें कि YRF द्वारा आज 2 सितम्बर को टाइगर 3 का पहला पोस्टर लॉन्च किया है l यह कहानी जबरदस्त एक्शन जबरदस्त ड्रामा का दावा करती है l इसमें दो सुपर-जासूस सलमान और कैटरीना अपने अब तक के सबसे घातक मिशन पर निकल पड़े हैं l अब देखना यह होगा कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कितना धमाल मचाती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *