Samsung Galaxy Z Fold 5 and Flip 5 launched, know the price and features

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 हुआ लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 को 26 जुलाई गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Z Fold 5 के साथ लॉन्च किया गया था। बता दें यह नया क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 का सक्सेसर है। आप दोनों स्मार्टफोन को Flipkart और Amazon के माध्यम से खरीद पाएंगे l

बता दें कि दोनों स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. दोनों में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट मिलता है l फ्लिप फोन में कंपनी ने 3.4 इंच की डिस्प्ले दी है जो Galaxy 4 के ऊपर बड़ा अपडेट है. जानिए किस कीमत पर दोनों स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे l इस डिवाइस में आपको ओवरक्लॉक्ड सीपीयू और जीपीयू कोर के साथ गैलेक्सी के लिए कस्टमाइज किया स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है।इसके अलावा फोन में 3,700mAh की बैटरी है।

आइये विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में ?

samsung galaxy z flip 5 की कीमत :-

Galaxy Z Fold 5 की कीमत 1,47,662 रुपये है l फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत 82,033 रुपये है l परन्तु ये कीमत ग्लोबल मार्किट की है l लेकिन भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत थोड़ा ज्यादा होगी l टिपस्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, फोन की कीमत 99,999 रुपये हो सकती है l इसमें कंपनी 5,000 रुपये का डिस्काउंट देगी l परन्तु सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा l

samsung galaxy z flip 5 के स्पेसिफिकेशंस :-

आपको बता दें कि अगर हम बात करें स्पेसिफिकेशन की तो Galaxy Z Fold 5 में 7.6-इंच AMOLED FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले और 6.2-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है l साथ ही फोन की स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया है l फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+12+12MP के तीन कैमरा हैं l फ्रंट में आउटर डिस्प्ले पर 10MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले में 4MP का कैमरा मिलता है l स्मार्टफोन में 4400 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है l

samsung galaxy z flip 5 का कैमरा :-

आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में डुअल कैमरा यूनिट है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी सेंसर और 12MP का वाइड कैमरा शामिल है। इसमें डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस 83-डिग्री क्षेत्र का विजुअल और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के लिए समर्थन भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 10MP सेल्फी कैमरा है। सेल्फी सेंसर को इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर रखा गया है। सैमसंग ने गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 3,700mAh की बैटरी दी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को महज 30 मिनट में जीरो से 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *