Udhayanidhi Stalin

खत्‍म होना चाहिए सनातन धर्म, मैंने जो कहा वो सही… इसमें कुछ भी गलत नहीं, व‍िवाद के दौरान बयान पर अड़े उदयनिधि स्टालिन

तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया से तुलना करते हुए उसे खत्म करने की बात कही थी l बीजेपी ने उसके इस बयान को आईटी सेल प्रमुख अमिल मालवीय ने नरसंहार के लिए उकसाने वाला बताया था l अब इस सबके बाद उदयनिधि ने सफाई दी है l विड़ मॉडल यह है कि हर चीज में बदलाव होना चाहिए।

बता दें कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम की युवा इकाई के सचिव और राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने अपने सनातन धर्म के बयान पर कहा कि सनातन के बारे में उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह सही है। उनका कहना है कि सनातन को न केवल तमिलनाडु बीजेपी से बल्कि पूरे भारत के दक्षिणपंथी संगठनों से खत्म किया जाना चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है l आपको बता दें कि हाल ही में शन‍िवार को उदयनिधि ने चेन्नई में आयोजित सनातन उन्मूलन सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा कि सनातन धर्म का विरोध नहीं करना चाहिए। इसे ख़त्म करना ही होगा। हम मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया और कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे एक ही बार में खत्म करना होगा। इस सनातन को भी इसी तरह खत्म करना होगा।

अब उदयनिधि के इस भाषण की तमिलनाडु बीजेपी ही नहीं बल्कि पूरे भारत में हिंदू संगठन भी निंदा कर रहे हैं। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने भी उदयनिधि के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जहां पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है, वही दूसरी तरफ आज पत्रकारों ने उदयनिधि से इस सन्दर्भ में सवाल किया। पत्रकारों के पूछे सवालो के जवाब में उन्होंने कहा क‍ि “इतने महत्वपूर्ण विषय पर बोलने का मौका देने के लिए मैं तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक संघ का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैंने सनातन के बारे में जो बातें कहीं, उसके बारे में पूरे भारत में चर्चा हो रही है। मैंने ऐसा इसलिए बोला क्योंकि मैं बोलना चाहता था। मैंने कहा कि सनातन के सिद्धांतों को खत्म कर देना चाहिए। मैं ऐसे ही बोलता हूं।”

उदयन‍िध‍ि ने अपने बयान में आगे कहा कि “कुछ लोग मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पागलपन बता रहे हैं। मेरा मतलब है वे इसे ऐसे घुमा रहे हैं जैसे मैंने नरसंहार कहा हो। अब बीजेपी डीएमके को खत्म करने.. साम्यवाद को खत्म करने की बात कर रही है। तो DMK कार्यकर्ताओं को मारने का क्या मतलब है? इस तरह की तोड़-मरोड़ कर झूठी खबरें फैलाना बीजेपी के लिए आम बात है।” बता दें उदयनिधि ने अपनी बात दोहराते हुए कहा है कि भाजपा के दावे के मुताबिक उन्होंने अपने बयान में कहीं भी नरसंहार का जिक्र नहीं किया है l उन्होंने बस सनातन धर्म की आलोचना की है l उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देकर कहा कि जैसे पीएम मोदी ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की बात करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कांग्रेसियों की हत्या करने के लिए कह रहे हैं l

इस पर स्‍टाल‍िन ने कहा क‍ि सनातन क्या है.. कुछ भी नहीं बदलना चाहिए। सनातन कहने का मतलब है कि सब कुछ स्थायी है। सब कुछ बदलना होगा। द्रविड़ मॉडल कहता है कि हमेशा एक जैसा नहीं रहना चाहिए। द्रविड़ मॉडल यह है कि हर चीज़ हर किसी के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। तो यह सही है कि मैंने सनातन के बारे में बात की। मैं कितने भी मामले देखूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *