sanjay dutt chemotherapy

संजय दत्त को हुआ लंग कैंसर, कीमोथेरपी के बाद ऐसी है उनकी हालत

संजय दत्त एक भारतीय अभिनेता और फ़िल्म निर्माता हैं जिन्हें हिन्दी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है। वो थोड़े-बहुत राजनीति से भी जुड़े हुए हैं l उन्हें बॉलीवुड में दमदार किरदार और फिटनेस के लिए भी पहचाना जाता है l संजय दत्त को लंग कैंसर हुआ है l वह लंग कैंसर की फोर्थ स्टेज पर है l अभी तक उनकी दो कीमोथेरपी हो चुकी है l अब उन्हें तीसरी कीमोथेरपी होने वाली है l कीमोथेरपी ने उन्हें कमजोर कर दिया है, उनकी यह हालत देख कर उनके फैंस हैरान है l आखिर कीमोथेरपी है क्या? यह कैसे काम करती है l इसके क्या साइड इफ़ेक्ट है आइए जानते है l

डॉक्टर्स के मुताबिक कीमोथेरपी एक ऐसा मेडिसिनल ट्रीटमेंट है जो कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए दिया जाता है l कीमोथेरपी दो शब्दों से मिल कर बना है l केमिकल या रसायन और थेरपी या उपचार l कैंसर का पता लगाने के बाद जो उपचार किया जाता है उसमे कीमोथेरपी प्रमुख है l किसी व्यक्ति को किस प्रकार की कीमोथेरपी दी जाए यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसे किस प्रकार का कैंसर है l कीमोथेरपी अकेले भी दी जा सकती है या सर्जेरी या फिर रेडियो थेरेपी के साथ भी l कीमोथेरपी वैसे कई तरीको से भी दी जा सकती है l लेकिन इसको देने की तीन सबसे आसान विधियां है l

कीमोथेरपी देने की विधि :-

1 ड्रिप की सहायता से नस में एक सुई द्वारा भी यह थेरेपी दी जाती है l
2 एक गोली या लिक्विड के रूप में मुँह के द्वारा भी यह थेरेपी दी जाती है l
3 एक छोटे से पंप के जरिए जो एक विशेष लाइन द्वारा जिसे PICC या Hickner लाइन कहते है l कीमोथेरपी शरीर के अंदर पहुँचता है l यह पंप कमर में बंधे एक छोटे से बैग में रखा होता है l

आपको बता दे कि कीमोथेरपी कैंसर के असर को कम करने के लिए दी जाती है l उदाहरण के लिए अगर कैंसर चौथी स्टेज पर हो तो यह थेरेपी से दूसरी स्टेज पर ली जाती है l यह हर तरह के कैंसर में नहीं दी जा सकती l इसी तरह रेडियो थेरेपी शरीर में कैंसर के ऊतकों को कम करने के लिए दी जाती है l कीमोथेरपी के दौरान उन दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है जो कैंसर की कोशिकाओं या सेल्स को खत्म करते है l इन दवाओं से ही ट्यूमर सिकुड़ जाते है और कैंसर फैलने से रुकता है l लेकिन क्या आपको पता है कि कीमोथेरपी लेने के बाद इसके साइड इफेक्ट्स भी होते है l

आइए जानते है कीमोथेरपी के साइड इफेक्ट्स :-

1 थकान :- कीमोथेरपी लेने के बाद पहले के मुकाबले ज्यादा थकावट महसूस होती है l वही आपके शरीर को आराम की जरुरत है तो करे नहीं तो नार्मल रूप से काम कर सकते है l
2 उल्टियां होना या जी मिचलाना :- कीमोथेरपी लेने के बाद ऐसा देखा जाता है कि जी मिचलाना या उल्टियां होने जैसा महसूस होता है l बुखार जैसा भी महसूस होता है l
3 बाल झड़ना :- कीमोथेरपी के इलाज के बाद दवाओं के इस्तेमाल के बाद बाल पतले हो जाते है इस प्रकार बाल झड़ने जैसी समस्या होने लगती है l आपको बता दें कि बाल झड़ने की समस्या अस्थायी होती है, बाल दोबारा आ जाते है l
4 मुँह में घाव :- कीमोथेरपी के द्वारा मुँह के अंदर के सेल्स नष्ट हो सकते है जिसके चलते मुँह लाल हो सकता है l मुँह में घाव भी हो सकते है l
5 खून की कमी :- कीमोथेरपी के कारण खून की कमी भी हो सकती है l जिसके चलते एनीमिया की समस्या भी हो जाती है l
6 संक्रमण :- कीमोथेरपी लेने के बाद संक्रमण की आशंका रहती है l इसलिए साफ सफाई का अधिक ध्यान रखना चाहिए l

कीमोथेरपी का हमारे शरीर पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है l जिसकी वजह से हमारे शरीर में कमजोरी आ जाती है l यही कारण है कि संजय दत्त भी कीमोथेरपी के बाद बहुत दुबले पतले और कमजोर नजर आ रहे है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *