Schools will remain closed in Noida on September 22, DM issued notice

नोएडा में 22 सितंबर को स्कूल रहेंगे बंद, DM ने किया नोटिस जारी

नोएडा में 22 सितंबर 2023 को सभी स्कूल बंद रहेंगे l जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने एक आधिकारिक आदेश में बताया कि CBSE और ICSE समेत सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे l

आपको बता दें कि शुक्रवार यानी 22 सितंबर को नोएडा में सभी सभी स्कूल बंद रहेंगे l गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि शुक्रवार को नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी l इसके साथ ही CBSE और ICSE समेत सभी बोर्ड के स्कूल भी बंद रहेंगे l इसकी सूचना मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने एक आधिकारिक आदेश जारी करते हुए दी l

क्यों बंद रहेंगे 22 सितंबर को नोएडा के स्कूल?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी भारत ग्रांड प्रिक्स कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l जहां ट्रेड शो दिनांक 21 से 25 सितंबर तक है l वहीं दूसरी तरफ मोटो जीपी इवेंट दिनांक 22 से 24 सितंबर तक चलेगा l दोनों आयोजनों के लिए अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा l यही कारण है कि इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए DM ने सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है l

मनीष वर्मा द्वारा जारी आदेश

बता दें कि जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि “जनपद-गौतमबुद्धनगर में आगामी 21 से 25 सितंबर 2023 तक ग्रेटर नोएडा एक्सपों सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2023 और 22 से 24 सितंबर तक बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नोएडा में मोटो-जी आयोजित किया जा रहा है l इन आयोजनों के चलते मेहमानों/दर्शकों की भारी भीड़ होने की संभावना है और कानून, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात की व्यवस्था के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन में 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद और 22 सितंबर को नर्सरी से 12वीं तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा l” इसके साथ ही DM ने अपने जारी आदेश का सख्ताई से पालन करने को कहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *