"Shah Rukh Khan - All You Need to Know | Pinkvilla" ariaHidden : "false"

58 साल के हो गए शाहरुख खान, जानिए उनके स्ट्रगल भरे दिनों की कहानी

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आज अपने फैंस और फैमिली के साथ अपना 58 बर्थडे मना रहे हैं l हाल ही में उन्होंने दो सबसे बड़ी हिट फिल्मे अपने फैंस को दी हैं l जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 2196 करोड़ का कलेक्शन किया। दोनों ही फिल्में भारत की टॉप-3 हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी SRK ने वो रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमबैक किया, जिसे हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया।

बता दें कि दुनिया के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथे पायदान पर शाहरुख खान का नाम है। इस कमबैक से शाहरुख की नेटवर्थ में 1300 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है, अब वो 6411 करोड़ के मालिक हैं। जानकारी के लिए बता दें कमाई के मामले में उन्होंने टॉम क्रूज, जैकी चैन और आर्नोल्ड श्वाजनेगर को भी पीछे छोड़ दिया है।

आइए जानते हैं उनके बर्थडे पर उनके स्ट्रगल भरे दिन

बता दें एक समय ऐसा था जब शाहरुख खान ने गरीबी में गैरकानूनी तरीके से केरोसीन भी बेचा है। उनका इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। कभी मां की मौत से टूटे, तो कभी एक कंधे पर लगी चोट से स्पोर्ट्समैन बनने का सपना टूट गया।

आपको बताते चले कि एक्टर शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था l जन्म के बाद शुरुआत में पांच साल तक वे अपने नाना-नानी के पास मैंगलोर में रहे और उसके बाद दिल्ली के राजेंद्र नगर में अपने माता पिता के पास वापस आ गए. उनकी शुरुआती शिक्षा राजधानी सेंट कोलंबा स्कूल से हुई, तो 1988 में शाहरुख खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से एकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की l इसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया और आज मायानगरी में बॉलीवुड का बादशाह बनकर विशाल साम्राज्य स्थापित कर लिया है l

स्पोर्ट्समैन बनना चाहते थे, कंधे में लगी चोट से टूटा सपना

बता दें शाहरुख खान ने पढ़ाई सेंट कोलंबस स्कूल से की। शुरुआत से ही शाहरुख पढ़ाई के साथ हॉकी और फुटबॉल में भी माहिर थे। उन्हें खेलकूद में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्कूल का सबसे बड़ा सोर्ड ऑफ ऑनर अवॉर्ड मिला था। उनका सपना स्पोर्ट्समैन बनने का था, परन्तु एक दिन खेलते हुए उनके कंधे पर इतनी गहरी चोट लगी, जिससे डॉक्टर्स ने उन्हें खेल से दूर रहने की सलाह दी। स्पोर्ट्स छोड़ने के बाद उन्होंने हंसराज कॉलेज में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के साथ प्ले में हिस्सा लेना शुरू किया। बाद में दिल्ली के थिएटर एक्शन ग्रुप से जुड़कर उन्हें बैरी जॉन से एक्टिंग सीखने का मौका मिला। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने दिल्ली के ही जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज से मास कम्यूनिकेशन के मास्टर्स में दाखिला लिया। फिर एक्टर बनने के लिए पढ़ाई अधूरी छोड़ दी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया।

खुद को हीरो बनने लायक नहीं समझते थे शाहरुख

बता दें कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सीखते हुए शाहरुख की मुलाकात फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से हुई। जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले उन्हें लेख टंडन के टीवी शो दिल दरिया में काम मिला था, जिसकी शूटिंग 1988 में शुरू हुई थी। हालांकि यह शो बनने में देरी हो गई और उन्होंने राजकुमार कपूर के निर्देशन में बने 1989 के शो फौजी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। शाहरुख़ अजीज मिर्जा के शो सर्कस (1989-1990), मणि कौल के शो इडियट (1992) और उम्मीद (1989) का भी हिस्सा रहे। आपको बता दें कि शाहरुख के दमदार अभिनय की तुलना दिलीप कुमार से की जाती थी। बहुत से लोग शाहरुख से बोलते थे कि उन्हें टीवी सीरियल में नहीं बल्कि फिल्मों में काम करना चाहिए, हालांकि वो खुद को फिल्म में हीरो बनने लायक नहीं समझते थे।

एक फिल्म की इतनी फीस लेते हैं शाहरुख 

शाहरुख की नेटवर्थ में सबसे बड़ा हिस्सा उनकी फिल्मों से होने वाली कमाई का ही है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर शाहरुख खान एक फिल्म करने के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं l हालांकि, कई फिल्में उन्होंने ऐसी भी की हैं, जिनके लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया, इनमे हालिया रिलीज फिल्म पठान शामिल है l हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, पठान के हिट होने से हुए मुनाफे का 60 फीसदी हिस्सा जरूर शाहरुख खान के खाते में गया है l गौरतलब है कि  बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की हाल-फिलहाल आई दो फिल्मों जवान और पठान ने दुनियाभर में कुल मिलाकर 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *