"Aaj kal ke bachche consent nahi lete': Shatrughan Sinha on Sonakshi-Iqbal's wedding - 'Aaj kal ke bachche consent nahi lete': Shatrughan Sinha on Sonakshi Iqbal's wedding -"

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी-इकबाल की शादी को लेकर कहा-“बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं बताते हैं बस”

बॉलीवुड का असली सोना यानी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खिया बटोरती नजर आ रही हैं l अगर बात करें रिपोर्ट्स की तो सोनाक्षी अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को शादी करने जा रही हैं l इतना ही नहीं शादी के वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक बहुत चीज़े सामने आयी हैं l लेकिन अभी तक सोनाक्षी और जहीर ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया है l हालांकि इसी बीच सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन जरुर सामने आ गया है l इस बात पर रिएक्ट करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि आजकल के बच्चे कुछ भी पूछते नहीं हैं, बस बता देते हैं l इसी बीच उन्होंने कहा है कि उन्हें अभी तक इस बारे में कुछ नहीं पता है l वो अभी दिल्ली में है l शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी की खबरों पर इस तरह रिएक्ट किया है कि जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं है l

सोनाक्षी की शादी के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ऐसा जवाब

मीडिया के एक इंटरव्यू में जब शत्रुघ्न सिन्हा से उनकी बेटी सोनाक्षी की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में हूं l इलेक्शन के रिजल्ट के बाद से मैं यहीं हूं l मेरी अभी बेटी के प्लान को लेकर बात नहीं हुई है l आपका सवाल क्या है कि वो शादी कर रही है? इसका जवाब ये है कि उन्होंने मुझे अभी तक कुछ बताया नहीं है l मैं उतना ही जानता हूं जितना मीडिया में पढ़ा है l जब भी वो मुझसे इस बारे में बात करेगी तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ है l हम चाहते हैं उन्हें दुनिया की सारी खुशियां मिले l

सिर्फ बताते हैं बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी को लेकर कहा कि “हमे अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है l वो कोई गलत फैसला नहीं ले सकती है l वो एक एडल्ट है और अपने फैसले खुद ले सकती है l जब भी उसकी शादी होगी मैं उसकी बारात के सामने डांस करूंगा l साथ ही शुत्रघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि लोग मुझसे शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं l आपको इस बारे में कुछ नहीं पता है और मीडिया को सब पता है l इस पर मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा आजकल के बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं हैं, बस आकर उन्हें बताते हैं l हमें तो बताए जाने का इंतजार है l”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *