"Sidharth Malhotra, Shilpa Shetty, Vivek Oberoi starrer Indian Police Force trends at top 10 in many countries 10 : Bollywood News - Bollywood Hungama"

पिशाचिन हैं शिल्पा शेट्टी, ये क्या कह दिया विवेक ओबेरॉय ने?

विवेक ओबेरॉय ने कहा ‘शिल्पा शेट्टी पिशाचिन है, जो खून पीती है l’ उन्होंने ऐसा क्यों कहा आइए जानते हैं? रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय एक साथ नजर आ रहे हैं l अपने पहले सप्ताह के अंदर ही यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्मों पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक बन गया। मगर ये बात कम लोग जानते हैं कि ऑफ-स्क्रीन शिल्पा और विवेक 20 सालो से ज्यादा समय से दोस्त हैं। हाल ही में विवेक ने शिल्पा के साथ अपनी दोस्ती पर खुलकर बात की।

विवेक ने शिल्पा के साथ अपनी दोस्ती के कुछ पल किए सांझा

आपको बता दें कि ऑफ-स्क्रीन शिल्पा और विवेक 20 सालो से ज्यादा समय से दोस्त हैं। वे अपने प्रशिक्षण के दौरान बैचमेट थे और अब सुरक्षा प्रणाली में विभिन्न विभागों का नेतृत्व करते हैं। विवेक ने कहा, ‘वह सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं, जिनसे आप मिल सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम अपने निजी जीवन में किस दौर से गुजर रहे हैं, हम उसी प्यार और सम्मान के साथ मिलते हैं।’

शिल्पा शेट्टी पिशाचिन है, जो खून पीती है

बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जिस दिन से मैं शिल्पा को जानता हूं, उस दिन से अब तक, उसमें मुश्किल से ही कोई बदलाव हुए हैं। उसकी बॉडी, फिटनेस, लुक, कद-काठी, बाल, सबकुछ बिल्कुल वैसे ही हैं। उसकी उम्र भी नहीं बढ़ती। वह वैम्पायर यानी पिशाच है, जो खून पीती है। शायद उसके पीछे भी कुछ ऐसी ही कहानी होगी।’

‘इंडियन पुलिस फोर्स’

आपको बता दें कि रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्देशित सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। इसमें श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज भारत में और विश्व स्तर पर 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *