"Shraddha kapoor reaction on her duplicate who spotted in ipl match, actress says main hi toh hoon श्रद्धा कपूर ने आईपीएल मैच में दिखी अपनी डुप्लीकेट पर दिया मज़ेदार जवाब, कहा 'मैं"

आईपीएल मैच में श्रद्धा कपूर को मिली अपनी हमशक्ल, यूज़र्स ने बताया- लाइट श्रद्धा कपूर

आपने सुना होगा और देखा भी होगा कि दुनिया में एक शक्ल के सात लोग होते हैं l जिनकी शक्ल हूबहू एक दूसरे से मिलती-जुलती है। आम लोग और बॉलीवुड सेलेब्स में से भी कितने ऐसे लोग हैं जिनकी शक्ल एक दूसरे से बहुत हद तक मिलती है। अगर बात करें बॉलीवुड कि तो कटरीना कैफ और जरीन खान इसका बेस्ट एग्जाम्पल हैं। वहीं अभी हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भी उनकी हमशक्ल मिल गई है l जी हां, हाल ही में आईपीएल से एक वीडियो काफी वायरल हुआ है। जिसमे एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जैसी दिखने वाली लड़की को लोग लाइट श्रद्धा कपूर बता रहे हैं l

आपको बता दें कि इन दिनों पूरे देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूम मची है। इस गेम का लुत्फ लेने के लिए कई क्रिकेट लवर्स सीधे स्टेडियम ही पहुंच जाते हैं। अक्सर स्टेडियम से कोई ना कोई फोटो या वीडियो अचानक से वायरल होने लगता हैं l इस बार भी एक ऐसी वीडियो वायरल हुई जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपनी हमशक्ल मिली l आइए जानते हैं कौन हैं वो वायरल लड़की और किस एक्ट्रेस को मिली अपनी हमशक्ल?

बता दें 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल बैंगलोर का मैच था। इस मैच की एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिस देखने के बाद श्रद्धा कपूर रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाईं।

आखिर क्या हैं आईपीएल मैच के वायरल वीडियो में?

बता दें हाल ही में हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल बैंगलोर के मैच से एक लड़की का वीडियो कैप्चर किया गया जो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं l यह वीडियो एक लड़की का हैं जिसका नाम प्रगति नागपाल हैं l इस लड़की की शक्ल एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से मिलती जुलती है। उस लड़की को स्टेडियम में देख कई लोग चौंक गए कि उनके बीच एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बैठी हैं l लेकिन बाद में पता चला कि यह लड़की श्रद्धा कपूर नहीं बल्कि उनकी हमशक्ल हैं l जिसके बाद यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर तक पहुंच गया l वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस इस पर रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाईं। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अरे मैं ही तो हूं’, इसके बाद उन्होंने हंसी वाला इमोजी भी लगाया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी स्टोरी के लिए फिल्म ‘मैं हूं ना’ का टाइटल ट्रैक भी लगाया।

आखिर कौन हैं प्रगति नागपाल?

आपको बता दें कि वायरल वीडियो वाली लड़की प्रगति नागपाल एक आर्टिस्ट हैं। उनके इंस्टाग्राम पर एक लाख 77 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी प्रोफाइल की माने तो वह एक सिंगर हैं जिन्होंने ‘यूजलेस भंवरा’ गाना गाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *