Shraddha Kapoor gifts herself Lamborghini Huracan Tecnica on Dussehra

दशहरे पर श्रद्धा कपूर ने खुद को गिफ्ट की लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी सादगी और नटखट अदाओं के लिए आए दिन चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने चमचमाती कार खरीदी है, जिसका दाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे l

बता दें एक्ट्रेस ने इस साल दशहरे के खास मौके पर एक बिल्कुल नई शानदार कार खरीदी हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘स्त्री 2’ एक्ट्रेस ने उत्सव के मौके पर खुद को एक लाल लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका गिफ्ट की है। सोशल मीडिया पर उनकी तमाम फोटोज वायरल हो रही हैं। इसमें वो अपनी साथी के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही पीछे लाल रंग की कार दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने उसके साथ फोटोज के लिए पोज दे रही हैं । बता दें कि इस कार की कीमत 4.04 करोड़ रुपये है, जो कि बहुत बड़ा अमाउंट है।

खुद को की लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका कार गिफ्ट

बता दें कि श्रद्धा कपूर ने दशहरा 2023 के विशेष अवसर पर खुद को एक शानदार लाल लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका गिफ्ट में दी l अपनी नई कार के साथ एक्ट्रेस सेल्फी लेती हुई नजर आयी l अब वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं l श्रद्धा कपूर की दोस्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें एक्ट्रेस सफेद और पेस्टल गुलाबी प्रिंटेड एथनिक सूट में खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग ट्राउजर और दुपट्टे के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने लुक को सिल्वर ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और काली बिंदी से पूरा किया।

श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म

बता दें कि अगर श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘स्त्री’ के पार्ट 2 में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ नेशनल अवॉर्ड विनर राजकुमार राव दिखाई देंगे। इसका नामम ‘स्त्री 2’ रखा गया है। इसके अलावा उनकी एक सुपरनैच्युलर फिल्म में प्रोडक्शन की समस्या के कारण उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *