"Sidhu Moosewala Mother Pregnancy: When Will Later Singer's Mother Delivery Baby | Sidhu Moosewala Mother Delivery Date And Time | Sidhu Moosewala Parents Pregnant | Sidhu Moosewala Parents Age - Filmibeat"

सिद्धू मूसेवाला की मां चरणकौर सिंह हुई प्रेंग्नेंट, मार्च महीने में देंगी बच्चे को जन्म

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनके घर की रौनक ही चली गयी l सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे l उनकी मौत के बाद से ही उनके घर की सारी खुशियां ही चली गयी l लेकिन अभी हाल ही में उनकी मां चरणकौर सिंह मार्च महीने में एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं l खबरों की मानें तो सिद्धू मूसेवाला की मां एक विशेष तकनीक से बच्चे को जन्म देने वाली हैं l सिद्धू मूसेवाला के ताऊ चमकौर सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि की हैं l यह पहला मौका होगा जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके घर में खुशी की गूंज सुनाई देगी l

मूसेवाले की मां मार्च में देंगी बच्चे को जन्म

बता दें कि साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी l अपने माता-पिता के वह इकलौते बेटे थे l यहीं कारण था कि सिद्धू परिवार के वारिस को लेकर उनके फैंस लगातार दुआ कर रहे थे l खबरों की मानें तो आईवीएफ तकनीक की मदद से सिद्धू ने कंसीव करने का फैसला लिया l बताया जा रहा हैं कि सिद्धू की मां मार्च महीनें में बच्चे को जन्म देने वाली हैं l अभी तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स है l इस बात की खबर सामने आते ही मूसेवाला के फैंस में खुशी की लहर है l उनका मानना हैं कि सिद्धू मूसेवाला अब एक बार फिर से वापस आने वाला हैं l जिसको लेकर सभी फैंस खुश नजर आ रहे हैं l

सिद्धू मूसेवाला के चाचा चमकौर सिंह ने की खबर की पुष्टि

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के चाचा चमकौर सिंह ने इस बात की पुष्टि कर दी हैं l लेकिन सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने सुरक्षा कारणों से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है l

सिद्धू की हत्या

बता दें कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में मशूहर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी l पुलिस के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में महिंद्रा बोलेरो और टोयोटा कोरोला दो मॉड्यूल का इस्तेमाल हुआ था. इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *