स्मृति ईरानी का छत्तीसगढ़ के CM पर बड़ा आरोप- ‘सत्ता में रहकर सट्टा का खेल’

स्मृति ईरानी ने कहा भूपेश बघेल सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा खेल खेल रहे हैं। कल राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर बहुत बड़े खुलासे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर निशाना भी साधा है।

स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल पर लगाए बड़े आरोप

बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस और बघेल पर जमकर निशाना साधा है। आज स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी को भी अड़े हाथ लिया। बता दें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी हवाला ऑपरेटरों का इस्तेमाल कर छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ रही है। स्मृति ईरानी ने कहा कि असीम दास नाम के शख्स से 5.30 करोड़ की वसूली की गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को असीम दास से शुभम सोनी के माध्यम से पैसे मिले है। क्या यह सच है कि शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास को रायपुर जाने और चुनावी फंड भूपेश भगेल को देने के लिए मैसेज भेजा था। आपको बता दें मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शुभम सोनी ने अपने लिखित बयान में महादेव ऐप के प्रमोटर ने कहा है कि भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गयी है। स्मृती ईरानी ने भूपेश बघेल पर कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों की फंडिंग करने के लिए अवैध सट्टेबाजी संचालकों के हवाला कारोबार और दुबई से आने वाले अवैध धन के उपयोग के संबंध में सबसे चौंकाने वाले सबूतों में से एक सामने आया है।

अवैध सट्टेबाजी रैकेट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हाथ

स्मृति ईरानी ने कहा, भूपेश बघेल सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा खेल कर रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ कि जनता को अँधेरे में रखा है। बता दें कल राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर बहुत बड़े खुलासे हुए हैं जिसमें असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5.30 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए हैं। बता दें स्मृति ईरानी ने शनिवार सुबह दिल्ली बीजेपी हेडक्वाटर्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘चंद्रभूषण वर्मा ने छत्तीसगढ़ पुलिस से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महादेव बेटिंग के प्रमोटर्स और छत्तीसगढ़ की सत्ता में रहने वाले नेताओं के बीच एक मध्यस्थ के रूप में काम करने की बात कबूल की है। उन्होंने 65 करोड़ रुपये की घूस की रकम को संभालने की बात भी कबूल की है। आपको बता दें ईरानी ने आरोप लगाया कि गरीबों का पैसा लूटा गया है और चुनाव फंडिंग के लिए अवैध सट्टेबाजी रैकेट के जरिये इसे भेजा गया है। मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेश बघेल अवैध सट्टेबाजी रैकेट में शामिल थे। यह कांग्रेस पार्टी का असल चेहरा है जो आज छत्तीसगढ़ कि जनता के सामने आ ही गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *