"In 1st Video Since Hospitalization, Mithun Chakraborty Seen Interacting With Doctors & West Bengal BJP Chief"

मिथुन चक्रवर्ती की सेहत को लेकर बेटे नमोशी ने दी जानकारी, कहा-पापा अभी ठीक हैं

मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबीयत खराब होने के बाद शनिवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की सुबह मिथुन चक्रवर्ती के सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर अभी डॉक्टरों की निगरानी में मिथुन का इलाज चल रहा है। हालांकि इस पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमोशी चक्रवर्ती के अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें बस रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ‘ब्रेन स्ट्रोक’ की बात सामने आने के बाद उनके फैंस के होश उड़ गए थे l वहीँ सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब उनकी फैमिली से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो लोगों की चिंता थोड़ी कम हुई। बताया जा रहा हैं कि जब मिथुन को अस्पताल लेकर गए तो वह पूरे समय होश में ही रहे और अपने आसपास के लोगों से बातें करते रहे।

बेटे नमोशी ने दी खुशखबरी

वहीँ सोमवार को मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमोशी ने बताया कि उनके पिता मिथुन की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और वह जल्द ही घर आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि ‘पापा अभी ठीक हैं, मैं और मां (योगिता बाली) अभी मुंबई में है। कोलकाता में पिताजी के साथ मेरा भाई मिमोह है। पिता जी के सेहत में जिस तरह से सुधार होता दिख रहा है, उससे अगले 24 घंटे में पापा को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *