नई दिल्ली- 5 सफल आयोजनों के बाद मिस मिसेज इंटरनेशनल-वुमन ऑफ सब्सटेंस 2023 आशीर्वाद कंसल्टेंट्स ने दुबई में इंटरनेशनल शो किया। Sonia Rathore को Worldwide Celebrity Make-up Artist का खिताब दुबई में मिला। सोनिया काफी समय से मेक अप कर रही है और इस बार इंटरनेशनल मेक अप करके ये खिताब हासिल किया है। अदिति का मेक अप किया और सोनिया काफी समय से मेक अप लाइन में काम कर रही है और बहुत नाम कमा चुकी है। आयोजकों मधुर शर्मा के संस्थापक और निदेशक और अंशु मुद्गल सह-संस्थापक और निदेशक पीआर, आरुषि शर्मा डायरेक्टर इंटरनेशनल ने ग्रैंड एक्सेलसियर होटल दुबई में एक प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता – मिस मिसेज इंटरनेशनल- वुमन ऑफ सब्सटेंस 2023 का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया। यह कार्यक्रम नारीत्व का उत्सव था और दिया अलग-अलग उम्र और अलग-अलग पृष्ठभूमि की महिलाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान किया गया 4 दिनों का यह कार्यक्रम पावर पैक्ड और मजेदार गतिविधियों जैसे ग्रूमिंग सेशन, टैलेंट राउंड, फोटोशूट, भ्रमण, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोजर और बहुत कुछ से भरा हुआ।
कार्येक्रम में सबकी ग्रूमिंग तरंदीप जी के द्वारा करवाई गई और बहुत दिन तक सभी को ग्रुमिंग का महत्व बताया। सभी को बराबर तरीके से ट्रेनेड करना और उनके साथ उनकी भावनाओं को समझना, ग्रूमिंग का पहला काम है। इस कार्यक्रम को एनएफएल, प्रेस्टीज रियलिटी, स्किन प्लस, एमपीएस गल्फ फूडस्टफ ट्रेडिंग एलएलसी अपटर्न रियलिटी जैसे क्षेत्रों के प्रमुख ब्रांडों द्वारा संचालित किया गया। सुपर टैलेंटेड ग्रूमर डॉ. तरणदीप कौर, दुबई की वॉर्डरोब डिज़ाइनर ओल्ड स्टोरी ट्रेडिंग एलएलसी, अबुधाबी की हुस्न फैशन, स्टाइलिश अबाया, उपहार देने वाले भागीदार वीएलसीसी, प्राची की रसोई, कम्युनिटी पार्टनर स्किलोपीडिया रहे। प्रतिभागियों की खूबसूरती बढ़ाने वाले खूबसूरत क्राउन सीधे टेक्सास से सोहो स्टाइल द्वारा लिए गए। मीडिया पार्टनर के रप में एच वी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, गल्फ कोरियन टाइम्स और दुबई से बोल इंडिया बोल, एक बहुत प्रसिद्ध फोटोग्राफी टीम टेंट कैमरा क्रू और सुमन हुसैन इंटरनेशनल रहे।
निदेशक बांग्लादेश सुमन हुसैन, अफ्रीका, भारत और दुबई की देखरेख में बांग्लादेश से प्रतियोगी रहे। ज्वेलरी पार्टनर के रूप में बियानी ज्वेल्स की मेकअप टीम उज्मा मेहरीन अदिति गोवित्रिकर का मेकअप इंटरनेशनल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सोनिया राठौर ने किया.
बांग्लादेश और भारत के पुरस्कार विजेता भी इस अवसर की शोभा बढ़ाते हैं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषी डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव, दुबई के शाही परिवार से महामहिम अलाली के रूप में वीआईपी अतिथि के रूप में रहे। इंटरनेशनल केक आर्टिस्ट डॉ. संगीता वर्मा फाउंडर मोंडियस बेकरी, एमपीएस गल्फफूडस्टफ ट्रेडिंग एलएलसी से सुप्रियो डे उपस्तिति रहे। सम्मानित ज्यूरी हिना कुमार, डॉ. शर्मिला पटेल, शिखा अग्रवाल, गगन अरोड़ा, राकेश सभरवाल और प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक डॉ. सुनीता सुनील वधावन रही। सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में डॉ अदिति गोवित्रिकर प्रतिभागियों को सोहो स्टाइल के क्राउन पहनाए गए।
विजेताओं के रूप में भारत का नाम रोशन करने वाली मिस कैटेगरी की विजेता राजेश राज रही जिसमे पहली रनर अप की विजेता रही अनुष्का चौहान, दूसरा उपविजेता रही कनक पाण्डेय। मिसिज़ केटेगरी की विजेता रही स्वाति शमील पहली रनर अप की विजेता रही जाह्नवी लखानी और वाहक द्वितीय उपविजेता मेहनाज मुंशी।