somvar vrat

इस सावन भक्तों के लिए ऐसा संयोग पूरे 19 साल बाद देखने को मिलेगा, जानिए क्या है खास

सावन का पवित्र माह आज से आरम्भ हो चुका है l शिव भक्तों के लिए यह बेहद ही खास त्यौहार होता है l शिव भक्त सावन के महीने में शिव भक्ति में लीन हो जाते हैं l शिव की आराधना कर लोग उनकी भक्ति में लीन हो जाते है l आपको बता दें कि इस बार का सावन खास है क्योकि 2023 में सावन एक माह का नहीं बल्कि पूरे 2 महीने का होगा l यानि इस बार सावन एक नहीं बल्कि दो चरणों में मनाया जाएगा l बता दें सावन के महीने में रक्षाबंधन, हरियाली तीज, नाग पंचमी जैसे बड़े व्रत त्योहार भी पड़ते हैं l

बता दें सावन का पहला चरण 4 जुलाई से शुरु होकर 17 जुलाई तक रहेगा, वहीं दूसरा चरण 17 अगस्त से 30 अगस्त तक रहेगा l सावन 4 जुलाई से शुरु होकर 30 अगस्त तक चलेगा l साल 2023 में ऐसा अधिकमास के कारण हुआ है l शिव भक्तो के लिए यह किसी खजाने से कम नहीं है l भक्तों के लिए ऐसा संयोग पूरे 19 साल के बाद देखने को मिल रहा है l इससे पहले सावन के महीने में केवल चार से पांच सोमवार ही पड़ते थे l परन्तु इस बार सावन में कुल 8 सोमवार पड़ेंगे l इस बार सभी शिव भक्तों को शिव भक्ति में सराबोर होने के लिए पूरे 2 महीने का समय मिलेगा l इस बार शिवभक्त भोलेनाथ की पूरे 2 महीने तक पूजा-अर्चना कर पाएंगे l इन पूरे 2 महीने में भोलनेवाथ का अभिषेक, कावंड यात्रा, जल इन सबसे हर जगह शिवमय माहौल होगा l सावन के इस महीने में कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है l सावन में शिव जी की आराधना कर आप भी पुण्य प्राप्त कर सकते है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *