GADAR 2

फिल्म गदर-2 के प्रमोशन पर सनी देओल से पूछा ऐसा सवाल, जिसके बाद फूटा सनी देओल का गुस्सा

बॉलीवुड में अपने बिंदास डायलॉग से गदर मचाने वाले सनी देओल एक बार फिर से स्क्रीन पर गदर मचाने की तैयारी कर चुके हैं। जी हां, सनी देओल अपनी फिल्म गदर-2 को लेकर इस बार भी गदर मचाने वाले है l अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म गदर-2 तीन दिन बाद यानी कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज़ होने के पहले दिन से ही गदर-2 अपने प्रमोशन को लेकर चर्चाओं ने है l हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सुपरस्टार सनी देओल ने बॉलीवुड में बढ़ते हुए ड्रग्स मामलों पर खुलकर अपनी राय सामने रखी। बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर ‘ओह माय गॉड-2’ के साथ टकराएगी।

बता दें कि 22 साल के बाद सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ ने फैंस की बेसब्री को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। यह फिल्म तीन दिन बाद 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस समय फिल्म ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग जबरदस्त चल रही हैं। पहले वीकेंड के शो धड़ाधड़ फुल हो रहे हैं।

आपको बता दें कि साल 2001 में बनी फिल्म ‘गदर’ में अपनी पत्नी सकीना को पाकिस्तान से लाने की लड़ाई लड़ने वाले सनी देओल इस बार अपने बेटे की खातिर बॉर्डर पार करते हुए नजर आएंगे। फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सनी देओल जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं और कई मुद्दों पर खुलकर बात भी कर रहे हैं। हाल ही में सनी देओल ने बॉलीवुड में पिछले कुछ समय में उठे ड्रग्स मामलों को लेकर भी अपनी राय सामने रखी।

सनी देओल ने बॉलीवुड में ड्रग्स इशू को लेकर दी प्रतिक्रिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बॉलीवुड में सालों से चले आ रहे ड्रग्स मामलों पर अपनी राय सामने रखी। जब उनसे ये पूछा गया कि एक लंबे समय से बॉलीवुड पर ये आरोप लगता रहा है कि उनकी पार्टीज में ड्रग्स जैसी चीजों का इस्तेमाल होता है, इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। सनी देओल ने इसका झट से जवाब देते हुए कहा कि “सड़ा हुआ बॉलीवुड नहीं है, सड़े हुए इंसान हैं। वह किस फील्ड में नहीं हैं आप ये बताइये। बिजनेसमैन हो, स्पोर्ट्समैन हो, जहां लत लगी हुई हो, वह चारों तरफ है। हम ग्लैमर वाले हैं तो उन्हें हमारे ऊपर उंगली उठाने में मजा आता है।”

इससे पहले जब सनी देओल से एक खास बातचीत में बॉलीवुड में शुरू हुए नेपोटिज्म के मुद्दे पर सवाल किया गया था, तो एक्टर ने कहा था कि “अगर परिवार नहीं, तो एक पिता किसके लिए काम कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा था कि जो फ्रस्टेट लोग होते हैं वह नेपोटिज्म के बारे में फैलाते हैं। क्या गलत है अगर एक पिता अपने बेटे या बेटी के लिए काम करता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *