Sunny Deol's bungalow will not be auctioned, bank withdraws notice

सनी देओल के बंगले की नहीं होगी नीलामी, बैंक ने वापस लिया नोटिस

सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है l 22 साल बाद भी सनी को लोगो का भरपूर प्यार मिल रहा है l लेकिन मूवी की सक्सेस के बीच रविवार को सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी की खबर आई थी l इसे लेकर अब नया अपडेट सामने आया है l बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया है l इसकी वजह टेक्निकल बताई गई है l

बता दें कि सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी को लेकर नया अपडेट सामने आया है l ई-ऑक्शन का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है l इसकी वजह टेक्निकल बताई गई है l रविवार को खबर आई कि एक्टर ने बैंक से बड़ा अमाउंट लोन लिया था. उन्होंने 56 करोड़ का भुगतान नहीं किया था l

क्या था मामला?

बता दें कि शनिवार को देओल के विला की नीलामी को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा ने विज्ञापन निकाला था l सनी ने एक बड़े अमाउंट का लोन बैंक से लिया था l इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित ‘सनी विला’ को मॉर्गेज पर दिया था l इसके बदले उन्हें बैंक को करीबन 56 करोड़ रुपये चुकाने थे l यह लोन और इसपर लगा ब्याज वसूलने के लिए बैंक ने एक्टर की प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला किया था l विज्ञापन के मुताबिक, सनी के विला की नीलामी 25 सिंतबर को होनी थी l इसके साथ ही ऑक्शन के लिए बैंक की तरफ से प्रॉपर्टी की कीमत 51.43 करोड़ रखी गई थी l देओल्स की टीम ने रविवार को ऑक्शन नोटिस की खबर को कंफर्म किया था l हालांकि उनकी तरफ से कहा गया था कि नोटिस में मेंशन किया गया अमाउंट सही नहीं है l ये भी बताया गया कि सनी देओल 1-2 दिन में सारी रकम का भुगतान कर देंगे l

बता दें कि सनी देओल के बंगले की नीलामी को लेकर बैंक का बड़ा यू टर्न सामने आया है l जिससे सनी देओल के लिए राहत मिली है l सनी का बंगला अब नीलाम नहीं होगा l जुहू स्थित बंगले की नीलामी पर बैंक ने रोक लगा दी है l 24 घंटे के अंदर बैंक अपना फैसला वापस लेगा l नीलामी की पूरी प्रक्रिया पर फिलहाल बैंक ने रोक लगा दी है l 56 करोड़ लोन था जो अभी तक नहीं चुकाया गया l बताया जा रहा है जिसके कारण नीलामी होनी थी l बैंक की तरफ से इसका विज्ञापन भी जारी किया गया था l परन्तु अब बैंक की तरफ से एक स्टेटमेंट सामने आया है जिसमे कहा गया है कि बैंक की तरफ से अभी नीलामी की प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है l अब बैंक ने कहा है कि तकनीकी खामी की वजह से विज्ञापन जारी हुआ था l तकनीकी खामी बैंक कि वजह से बताई जा रही है l परन्तु अब सनी देओल के बंगले की नीलामी पर रोक लगा दी गयी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *