"Tata Technologies IPO set for bumper stock market listing check your share allotment status on BSE Link Intime - India Today"

19 साल के बाद हुई Tata Tech IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, आईपीओ ने तोड़ा है LIC का ये रिकॉर्ड

19 साल के बाद शेयर बाजार में Tata Tech IPO की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है l सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कंपनी ने गुरुवार को स्टॉक मार्केट में बेहद ही धांसू लिस्टिंग की l वहीं शेयर 500 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1200 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ l यानी हर शेयर पर निवेशकों को 140% का तगड़ा लिस्टिंग प्रॉफिट हुआ l इसी के साथ शेयर में लिस्टिंग के बाद भी तेजी है, जोकि लिस्टिंग भाव से करीब 9% की तेजी 1300 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है l बता दें कि बंपर लिस्टिंग से पहले IPO के जबरदस्त रिस्पांस मिला, IPO करीब 70 गुना भरकर बंद हुआ था l टाटा टेक के इश्यू का अपर प्राइस बैंड 500 रुपये थे और इसके 900 रुपये की लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन इसने सारे अनुमानों को ध्वस्त कर अपने निवेशकों की मौज करा दी है l हालांकि, 19 साल बाद आए टाटा ग्रुप के पब्लिक इश्यू में कई निवेशकों को शेयर नहीं मिले l लेकिन टाटा ग्रुप स्टॉक में निवेश करने के लिए अन्य शेयर भी हैं, जोकि बंपर रिटर्न देते हैं l

19 साल बाद आया टाटा ग्रुप का IPO

बता दें कि साल 2004 में TCS IPO के बाद इस साल यानी 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO आया, जिसे निवेशकों ने बिना देर किए हाथों हाथ लिया l इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि Tata Tech का इश्यू ओपन होने के महज एक घंटे के भीतर ही फुली सब्सक्राइब्ड हो गया था l 19 साल में टाटा ग्रुप के अन्य शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ग्रुप के 18 शेयरों में हर साल तगड़ी कमाई कराई है l इसमें Titan Company का शेयर सबसे अव्वल है, जिसका 19 साल का CAGR करीब 40% है l यानी हर साल ओसतन 40% का रिटर्न दिया है l इस आईपीओ के रिकॉर्ड 73.6 लाख आवेदन मिले थे और इस मामले में इसने देश के सबसे बड़े आईपीओ LIC IPO का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया था l यह किसी भी IPO का ऑल टाइम हाई एप्लीकेशन है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *