"Chandrababu Naidu, the 'Kumaraswamy of India'"

एक बार फिर मांगा TDP ने लोकसभा में स्पीकर का पद, साथ ही चाहिए NDA का संयोजक पद

नरेंद्र मोदी सरकार में एक बार फिर से चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने लोकसभा में स्पीकर का पद की मांग कर बैठे है। इतना ही नहीं इसके साथ पार्टी का कहना हैं कि वह मोदी सरकार को बाहर से समर्थन देगी और उनके नेता को NDA का संयोजक पद भी चाहिए। लोकसभा में TDP के 16 सांसद मौजूद हैं। इसलिए लिहाज से पीएम को एनडीए की सरकार चलाने के लिए टीडीपी का समर्थन जरूरी रूप से चाहिए। ऐसी खबर भी सामने आ रही हैं कि वाजपेयी सरकार की तर्ज पर नायडू ने स्पीकर और NDA का संयोजक पद की मांग की है। वहीं पार्टी का कहना हैं कि वह मोदी सरकार को बाहर से समर्थन देगी

स्पीकर पद ना मिलने पर क्या करेगी TDP

आपको बता दें कि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP की तरफ से ऐसा कहा गया हैं कि उन्हें अगर स्पीकर का पद नहीं मिलेगा तो मोदी कैबिनेट में उसे कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालय मिलने चाहिए। लेकिन यह मंत्रालय कौन से होंगे, टीडीपी की ओऱ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। जानकारी के लिए बता दें 9 जून को यानी कल भी टीडीपी की ओर से मोदी कैबिनेट की शपथ ग्रहण से पहले स्पीकर पद की मांग की गयी थी। आपको जानकारी देते चले कि स्पीकर का पद लोकसभा सर्वाधिक अहम पद माना जाता है। टीडीपी इसीलिए स्पीकर का पद चाहती है क्योंकि समर्थन वापस लेने की स्थिति में और अविश्वास प्रस्ताव लाने की स्थिति में स्पीकर का पद बेहद अहम हो जाता है।

आप नेता संजय सिंह ने कही बड़ी बात

वहीं दूसरी तरफ आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि टीडीपी ने बहुत समझदारी का फ़ैसला किया है। अगर स्पीकर बीजेपी का होगा तो पार्टियाँ तोड़ी जाएंगी, सांसद सस्पेंड किए जाएंगे और संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी l बीजेपी अगर समर्थन नहीं देती तो INDIA गठबंधन को टीडीपी के स्पीकर का समर्थन करने पर विचार करना चाहिए। फ़िलहाल अभी तक बीजेपी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *