"Bastar: The Naxal Story First Posters Out; Check Preponed Release Date Of The Kerala Story Star Adah Sharma's Next"

अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का टीजर हुआ रिलीज

अभिनेत्री अदा शर्मा को ‘द केरल स्टोरी’ की वजह से खूब लोकप्रियता मिली। अभी हाल ही में विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन के जारी निर्देशित अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज हुआ हैं l जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार रह रहे थे। फिल्म के टीजर को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा हैं l यह फिल्म अब 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

आपको बता दें कि फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ में अदा शर्मा नीरजा माधवन की भूमिका में नजर आएंगी। अपने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए अदा ने लिखा हैं कि ”निर्दोष लोगों के खून से लाल रंग की एक कहानी! अनकही कहानी कैद करें… बस्तर – नक्सली कहानी। अब टीजर आउट! जानकारी के लिए बता दें कि पिछले अक्टूबर से शुरू होकर दो महीने के अंदर फिल्म शूटिंग पूरी हो गई। सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले आशिन ए. शाह द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म शुरुआत में 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होने वाली थी। अब 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पुनर्निर्धारित की गई है।

क्या हैं रिलीज़ किए गए टीजर में?

बता दें कि फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ में अदा शर्मा कहती हैं, “पाकिस्तान के साथ हुए चार युद्धों में आठ हजार सात सौ अड़तीस जवान शहीद हुए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15 हजार से ज्यादा जवानों की हत्या की है। बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बहुत ही क्रूरता से मारा था और तब इसका जश्न मनाया गया था जेएनयू में। सोचिए हमारे देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी , हमारे जवानों की शहादत पर जश्न मनाती है । कहां से आती है ऐसी सोच? बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ये नक्सली और उनका साथ दे रहे हैं, बड़े शहरों में बैठे वामपंथी। इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ा कर गोली मार दूंगी। चढ़ा देना फांसी पर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *