नोएडा से एक मामला सामने आया है कि वहां के एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक युवक अपना कुत्ता ले जाने की जिद पर अड़ गया। जबकि लिफ्ट में कुत्ता ले जाना मना है। लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर भी जाता है। बच्चा कुत्ते को देखकर डर के मारे रोने लगता है।
अभी कुत्तो का डर थमा नहीं
बता दें ये खबर ग्रेटर नोएडा से आ रही है। जहा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते है कि सोसाइटी की लिफ्ट में युवक अपना कुत्ता ले जाने की जिद पर अड़ा हुआ नजर आ रहा है। जबकि, लिफ्ट में कुत्तो को ले जाना मना है। जैसा कि बीते महीनो से कुत्तो का आतंक और लोगो का इन बेबाक कुत्तो के प्रति डर इस कदर बड़ा हुआ है कि सार्वजानिक और लिफ्ट जैसे बंद जगहों पर कुत्तो की साफ मनाही है। ऐसे में इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट में पहले से ही एक मासूम बच्चा कुत्ते को देख कर डरा हुआ है लेकिन फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की जिद करता रहा। युवक गार्ड के समझाने पर भी नहीं माना। जब वहां मौजूद एक महिला ने उसे समझाया तो वो उससे बहसबाजी पर उतर आया और किसी की एक ना सुनी।
क्या है पुरा मामला
जानकारी के मुताबिक बता दें कि ये घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 7th एवेन्यू की है। जहां सोमवार शाम को एक युवक अपने कुत्ते को घुमाने के बाद वापस अपने ‘आई टावर’ स्थित फ्लैट पर जा रहा था। बता दें जब वह अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट के पास पहुंचा तो लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर गया और जोर-जोर से रोने लगा। इस पर गार्ड ने युवक से कहा कि वो बाद में लिफ्ट से जाए क्योंकि बच्चा बहुत डरा हुआ है। लेकिन वो युवक गार्ड पर ही भड़क उठा और वो कहने लगा कि अगर बच्चा डर रहा है तो मेरे जाने के बाद लिफ्ट से जहा जाना हो चला जाए। बता दें कि युवक अपनी फालतू ज़िद्द पर अड़ा रहा और लोगो के लाख समझने पर भी नहीं मना। घटना होना या नादानी में उसको घटित करना एक ही होता है। युवक की ऐसी जिद गलत है जो किसी भी मासूम की जान ले सकती है।