The family members were performing puja at Chhath Ghat, a middle aged brute did misdeeds with a 7 year old innocent child.

घरवाले छठ घाट पर कर रहे थे पूजा, 7 साल की मासूम के साथ अधेड उम्र के दरिंदे ने किया कुकर्म

गोपालगंज से एक ऐसा कुकर्म का मामला सामने आया हैं जिसे सुन आपका खून खौल उठेगा l जी हां, गोपालगंज में रहने वाली 7 साल की मासूम के साथ हैवानियत हुई है। बच्ची के माता-पिता छठ पूजा के लिए छठ घाट पर गए थे। इस बीच आरोपी घर आया और उस मासूम का अपहरण कर चिमनी के पास खेत में ले गया जहां पहले उस बच्ची के हाथ-पैर बांधे उसके बाद आंख पर पट्टी बांधकर कुकर्म किया l इस दौरान बच्ची रोती चीखती-चिल्लती रही पर उस हैवान ने उसकी एक ना सुनी और बेहरहमी से उसे मारता रहा l जब बच्ची बेहोश हो गई तो उसे छोड़कर फरार हो गया। काफी देर बाद जब मासूम को होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंची।

बच्ची खून से लथपथ घर पहुंची

बता दें सोमवार देर रात ही छठ घाट से बच्ची के घरवाले जब घर पर पहुंचे तो बच्ची को नहीं पाकर उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी देर के बाद घरवालों ने किशोरी को घर के पीछे खेत की तरफ से आते देखा। मासूम बच्ची को खून से लथपथ देखकर उसकी मां ने पूछताछ की तो दंग रह गई। फौरन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।

जांच कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि घटना के बाद ग्रामीणों ने अधेड को पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अधेड़ की पहचान थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव के सत्येंद्र प्रसाद के रूप में की गई है। बच्ची की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि की गई है। मामले में पीड़ित बच्ची की मां के आवेदन पर प्राथमिकी करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को सोमवार के दिन न्यायालय में प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *