फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' घिरी विवादों में, उनके गानों को बताया 'अश्लील',

फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ घिरी विवादों में, उनके गानों को बताया ‘अश्लील’, बेटे ने कहा-उस जमाने का सच थे ये गानें

नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को अभी रिलीज हुए हफ्ता भर भी नहीं हुआ कि फिल्म विवादों में आ गयी हैं l जी हां, हाल ही में 12 अप्रैल को फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी l यह इम्तियाज़ अली ने पंजाब के चर्चित सिंगर अमर सिंह चमकीला की ज़िंदगी और मौत पर फिल्म बनाई है l यह उनकी बायोपिक बताई जा रही है l लेकिन फिल्म को देखने के बाद अब लोगो का ऐसा कहना हैं कि फिल्म की कहानी चमकीला की ज़िंदगी से थोड़ी अलग है l उनका ऐसा मानना हैं कि यह फिल्म चमकीला की वो कहानी दर्शाती हैं जो इम्तियाज़ चमकीला के बारे में सोचते थे l आइए जानते हैं कैसे घिरी विवादों में फिल्म?

बता दें कि फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ पॉपुलर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है l उनके गानों को ‘अश्लील’ कहा जाता था l चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की 1988 में हत्या कर दी गई थी l इनके बेटे जयमन हैं l जिन्होंने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में बताया है कि वो अपने पिता के गानों को ‘अश्लील’ मानते हैं या नहीं l

आपको बता दें कि पॉपुलर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला के बेटे जयमन खुद भी सिंगर हैं और स्टेज पर अपनी पत्नी के साथ परफॉर्म करते हैं मगर उनके अपने गानों की तासीर, अपने पिता के गानों से थोड़ी अलग है l जयमन ने बताया कि उनके गाने, अपने पिता की तरह नहीं हैं, बल्कि आज की ऑडियंस को ज्यादा पसंद आने वाले हैं l उन्होंने बताया, ‘मैं पंजाबी फोक गाता हूं l मेरे गीत आजकल के हिसाब से हैं, वो मेरा नया मैटेरियल है, जो आजकल की जेनरेशन सोचती है l’ वहीं उन्होंने पिता के गानों को लेकर यह भी कहा कि ‘उन्होंने जो हिसाब देखा उस जमाने में, जो उस समय चलता था, उन्होंने वही लिखा l जो उन्होंने अपने बचपन में देखा, वो फिल्म में भी दिखाया गया l बहुत लोगों ने बाद में ये मानना शुरू कर दिया कि उन्होंने उनके गाने सुने हैं, बहुत लोगों ने नहीं भी माना l ये तो अपनी अपनी समझ की बात है l’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *