"Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya (TBMAUJ) Review Ratings | Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya First Review | TBMAUJ First Review | Shahid Kapoor Kriti Sanon Teri Baaton Mein Aisa Uljha"

फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया” हुई सिनेमाघरों में रिलीज, रोबोट के रूप में नजर आई कृति सनन, देखिए फिल्म रिव्यु

कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया” 9 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है l इस फिल्म में शाहिद कपूर, कृति सेनन, धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया लीड रोल नजर आ रहे हैं l फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना शाह द्वारा किया गया हैं l आइए जानते हैं कैसा हैं फिल्म रिव्यु?

फिल्म रिव्यु “तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया”

बता दें कि फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया” की कहानी में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में हैं l इसमें कृति सेनन की भूमिका एक रोबोट के रूप में दिखाई गई है l वहीँ शाहिद कपूर को कृति से प्यार हो जाता है l अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए शाहिद कपूर कृति को अपनी फैमिली के पास लेकर जाता है l शाहिद इस बात से बिल्कुल अनजान होते हैं कि कृति एक रोबोट है l इस तरह फिल्म में कई कन्फ्यूजन होती है और कमजोर वनलाइनर्स के जरिये हंसाने की कोशिश की जाती है l जैसे तैसे फर्स्ट हाफ तो गुजर जाता हैं l लेकिन दूसरे हाफ में देखने वाला ही हांफने लग जाता है l कुल मिलाकर बात ऐसी हैं कि फिल्म को जबरदस्ती बढ़ाने की कोशिश की गई l यह फिल्म अंत तक आते-आते दिमाग की बत्ती बुझा देती है l अगर बात करें फिल्म के डायरेक्शन कि तो अमित जोशी और आराधना शाह ने किया हैं l फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई l कहीं-कहीं फिल्म कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं l अब देखना ये होगा कि फिल्म कितनी कमाई कर पाती हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *