Delhi-NCR weather

दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में मौसम ने ली करवट

मौसम की बात करे तो नौतपा का मौसम सबसे अधिक गर्म होता है l बता दें कि सूर्य के रोहिणी में प्रवेश करने के बाद शुरू के नौ दिन ज्यादा तपते हैं, इसलिए इसे नौतपा कहा जाता है। इस दौरान पृथ्वी और सूर्य काफी नजदीक आ जाते हैं। इससे तेज गर्मी पड़ती है। नौ दिनों के दौरान प्रदेश का पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। कई शहर लू की चपेट में आते हैं। लोग पसीना से तरबतर हो जाते हैं l वहीं यदि नौतपा के दौरान बारिश हो गई तो इसे नौतपा का गलना कहा जाता है। आपको बता दें कि नौतपा का आज तीसरा दिन है, लेकिन देश के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।

दिल्ली-NCR में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। दिल्ली-NCR के इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलीं और सड़कों पर पानी भर गया। सुबह 8 बजे तक कई इलाकों में विजिबिलिटी कम रही। इस साल मौसम के इरादे कुछ अलग ही देखने को मिल रहे है l बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में आने वाले दो से तीन दिनों के बीच लगातार बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर 30 मई तक लू चलने की आशंका नहीं है। मौसम ठंडा और सुहावना रहेगा l दिल्ली-NCR के साथ बाकि कई जगहों पर बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है साथ ही गर्मी से लोगो को राहत मिली है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *