पहले भी हुआ था संसद पर आतंकी हमला, आज फिर ठीक 22 साल बाद घटी वहीं घटना

पहले भी हुआ था संसद पर आतंकी हमला, आज फिर ठीक 22 साल बाद घटी वहीं घटना

हाल ही में संसद की सुरक्षा को लेकर एक बहुत बड़ी चूक सामने आई हैं l लोकसभा की कार्यवाही के दौरान यहां एक युवक सदन में घुस गया l इसके चलते संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है l बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान यहां दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कुर्सी पर कूद गए l जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया l कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था l लेकिन इसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया l इसी बीच लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है l जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों में एक महिला और एक पुरुष थे l फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया हैं और अभी उनसे पूछताछ जारी हैं l

संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी

आपको बता दें कि आज ही संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी भी है l 21 साल पहले आतंकियों ने आज ही पुराने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था l जानकारी के अनुसार, दो लोग जो कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है l दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे l मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे l

क्या था वाकया

बता दें कि 13 दिसंबर, 2001 को संसद में कार्यवाही चल रही थी l आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े 5 आतंकी एक सफेद एम्बेसडर में सवार होकर संसद परिसर में घुसे l इस एम्बेसडर पर गृह मंत्रालय और संसद के स्टीकर लगे हुए थे. इस कार इन पर किसी ने शक नहीं किया l इन आतंकियों के पास AK47 राइफल, ग्रेनेड, ग्रेनेड लांचर और पिस्तौल लेकर सुरक्षा घेरे में पहुंच गए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *