stock market

शेयर बाजार में आया झुकाव, सेंसेक्स और निफ्टी गए लुढ़क

भारतीय शेयर बाजार 17 जनवरी को ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुख के चलते गिरावट के साथ खुला। गुरुवार यानी आज सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) में तेजी से गिरावट देखने को मिली । बाजार की शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 72000 के नीचे लुढ़क गया । जबकि वही दूसरी तरफ निफ्टी 21650 से नीचे खुला। शेयर बाजार मे इसके बाद भारी उतार चढ़ाव देखा जा रहा हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1, 371.23 अंक फिसल कर 71,757.54 अंक पर आ रुका और वही दूसरी तरफ निफ्टी 395.35 अंक के नुकसान से 21,636.95 अंक पर आ गया। बता दें कि आज सुबह 9:17 के करीब सेंसेक्स 755.28 अंक या 1.03 प्रतिशत बिखरकर 72,373.49 पर आ ठेहरा और वही निफ्टी 203.50 अंक या 0.92 प्रतिशत नीचे 21,828.80 पर कारोबार करता दिखाई दिया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स में यह शेयर रहे शामिल

बता दें कि निफ्टी के शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, इंफोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, आईटीसी टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं। जबकि वही दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

HDFC बैंक के गिरे 5% से अधिक शेयर

आपको बता दें कि आज तिमाही नतीजो के बाद HDFC बैंक के शेयरों में गिरावट नजर आई। शुरुआती कारोबार में आज देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक का शेयर 5 फीसदी लुढ़क कर 1,580.00 रुपये पर आकर थम गया।

बता दें कि निफ्टी बैंक के शुरुआती कारोबार में इस गिरावट के चलते 1,202.4 अंक यानी 2.50% नुकसान के साथ कारोबार कर रहा था। अगर बात करें दूसरे सेक्टर के बारे में तो कैपिटल गुड्स, आईटी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बता दें कि बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 199.17 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,128.77 अंक पर बंद हुआ। जबकि वही दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 65.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,032.30 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,085.72 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *