Income Tax Raids on Azam Khan: इनकम टैक्स टीम लगातार तीसरे दिन भी आजम खान के घर पर कार्रवाई कर रही है। सभी दस्तावेजों और एक-एक चीज को खंगाला जा रहा है सभी दस्तावेजों और एक-एक चीज को बारीकी से देखा जा रहा है। आजम खान की मुस्किलो भरी ये तीसरा\ दिन है। इस कार्रवाई के दौरान पार्टी को लेकर भी आजम खान का दर्द लगातार दिख रहा था।
RAID का तीसरा दिन
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के घर पर इनकम टैक्स की कार्रवाई आज खत्म हो सकती है। बता दें ये INCOME TAX कि करवाई का तीसरा दिन है। IT टीम लगातार तीसरे दिन भी यह कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक IT के अधिकारी सभी दस्तावेजों और एक-एक चीज को बारीकी से खंगाला जा रहा है। पूर्व मंत्री आजम ने आयकर अधिकारियों को बताया कि उनका एकमात्र आय का स्रोत भैंसों की डेयरी है उन्होंने आगे बताया कि दूध बेचने से उनके पांच दिन का ₹20000 आ जाता है और उसी आमदनी से घर चलता है।
पार्टी को लेकर आजम खान का झलका दर्द
आपको बता दें कि जांच से जुड़े एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अपनी समाजवादी पार्टी को लेकर आजम खान का दर्द लगातार दिख रहा था। आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला खान दोनों ने ही अधिकारियो के सामने अपना दर्द उजागर किया और अपनी जेल में गुजारे दिनों की कहानी आयकर अधिकारियों को सुना रहे थे। आजम खान ने आगे अधिकारियों को बताया कि उन्हें पार्टी से उतनी मदद नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिए थी। जीतनी उन्हें उम्मीद थी उतनी नहीं मिली। इसके साथ ही एक वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत में आजम खान ने बताया कि जिन लोगों को मैंने सत्ता में धारक करवाया वही लोगो ने मेरा साथ नहीं दिया अगर वो मेरा साथ देते तो मेरी ये हालत न होती। हालांकि मुझे कोई चिंता नहीं है। मेरे साथ यहां की पब्लिक का सपोर्ट है जिन्होंने 10 बार से ज्यादा मुझे विधायक बनाया है।