"Poonam Pandey Death Reason Update | Poonam Pandey Cervical Cancer | मॉडल पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन: 32 साल की थीं; डेथ स्टेटमेंट जारी करने वाली मैनेजर का नंबर ..."

पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर के चलते इस मार्केटिंग एजेंसी को पंहुचा बड़ा नुकसान

कुछ दिन पहले पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकार एक नए विवाद को जन्म दिया। परन्तु बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर सर्वाइकलर कैंसर के लिए इसे पीआर स्टंट बताते हुए माफी भी मांगी। इस पीआर पॉलिसी में पूनम पांडे का साथ देने वाली एक मार्केटिंग एजेंसी को भी बड़ा झटका लग गया है।

बता दें कि पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर में मैनेजमेंट टीम और मीडिया आउटलेट हाउटरफ्लाई के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी श्बांग भी शामिल थी। उन दोनों ने मिलकर सर्वाइकल कैंसर को लेकर जारूकता फैलाने के इस पब्लिकसिटी स्टंट को अंजाम दिया। एक्ट्रेस के बयान के बाद इस बात का खुलासा करते हुए खुद श्बांग ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब श्बांग के साथ फेमस अमेरिकी दवा कंपनी मर्क की भारत में सहयोगी कंपनी एमएसडी ने करार खत्म कर दिया है।

इस बात की जानकारी खुद एमएसडी की तरफ से दी गई है l उन्होंने कहा कि मॉडल का ये कृत किसी भी तरह से हमसे संबंधित नहीं है। हितो के टकराव के चलते हमने श्बांग के साथ अपनी सेवा अनुबंध को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। इस तरह से पूनम पांडे की वजह से श्बांग एजेंसी को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *