n : "" alt : "Salman Khans Birthday Gift To Ranbir Kapoor, Tiger 3 VS Animal - YouTube"

‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज़ के बाद भी औंधे मुँह जा गिरी, ‘एनिमल’ के आगे टिकना होगा मुश्किल

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ फुस्स हो गयी l सलमान खान और कटरीना कैफ जैसे बड़े सितारों के बावजूद भी फिल्म ‘टाइगर 3’ को दिवाली रिलीज के के दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रिस्पॉन्स क्यों मिला। दरअसल अपने रिलीज़ के पहले दिन से ही करीब 150 करोड़ कमाई का आंकड़ा छू लेने वाली ‘टाइगर 3’ का कलेक्शन पहले वीकेंड के बाद तेजी से गिरता हुआ नजर आया l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोरिंग और उबाऊ स्क्रीप्ट के चलते दर्शकों ने फिल्म को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया। बता दें कि दर्शकों ने सलमान की फिल्म को पहले हफ्ते के बाद कमजोर माउथ पब्लिसिटी के चलते नकार दिया। फिल्म का न सिर्फ म्यूजिक दर्शकों को पसंद नहीं आया, वहीं इसके कमजोर स्क्रीनप्ले व पाकिस्तान एंगल के चलते दर्शकों ने इसे पसंद नहीं किया।

‘टाइगर 3’ गिरी औंधे मुँह

बता दे कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 को दिवाली वीकेंड पर लक्ष्मीपूजा वाले दिन रिलीज किया। लेकिन इसका फायदा फिल्म के निर्माताओं को कुछ खास नहीं मिला l दिवाली के बावजूद भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ दिवाली से दूसरे दिन फिल्म ने बंपर प्रदर्शन किया। लोगो का ऐसा मानना हैं कि अगर इस फिल्म को दिवाली वीकेंड पर रिलीज हुई दूसरी फिल्मों के साथ धनतेरस वाले दिन ही रिलीज किया जाता, तो अब तक यह आसानी से टाइगर 2 से ज्यादा कमाई कर सकती थी। खास दिवाली वाले दिन रिलीज के चलते फिल्म टाइगर 3 को कमाई के लिए दो दिन कम मिल पाए।

‘टाइगर 3’ के लिए 300 करोड़ कमाना बेहद मुश्किल

बता दें कि सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर से उतर गया है l फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है और इसकी कमाई की रफ्तार हर दिन घटती जा रही है l यहां तक कि अब ये सिंगल डिजिट में भी बेहद कम कलेक्शन कर रही है ऐसे में ‘टाइगर 3’ का 300 करोड़ का कलेक्शन करना बेहद मुश्किल लग रहा है l

‘टाइगर 3’ के लिए रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के आगे टिकना होगा मुश्किल

इसके साथ ही वहीं अब सिनेमाघरों में एक दिसंबर को रणबीर कपूर की एनिमल भी रिलीज होने वाली है जिसका काफी बज है और कहा जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर सूनामी लाएगी l ऐसे में एनिमल के आगे टाइगर 3 का टिकना मुश्किल होगा l अब देखने वाली बात होगी कि सलमान खान की फिल्म कितना कारोबार कर पाती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *