"Leo, Tiger Nageswara Rao and other South Indian films to watch this festive season" ariaHidden : "false"

“टाइगर नागेश्वर राव” खामोशी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, जानें किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की ऐसी ही एक फिल्म है जिसे हाल ही में बहुत ही खामोशी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है l पैन इंडिया तेलुगु फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने थिएटर्स में धमाकेदार ओपनिंग की थी। जिसकी ओटीटी पर रिलीज को लेकर कोई ऐलान भी नहीं किया गया था और इस एक्शन फिल्म को चुपचाप से रिलीज कर दिया गया l जानिए रवि तेजा और नुपुर सेनन की ये फिल्म आप किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई टाइगर नागेश्वर राव

बता दें वामसी के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। थलापति विजय की ‘लियो’ के आगे टाइगर का हाल कुछ ठीक नहीं था, लेकिन फिर भी फिल्म ने 21 दिनों तक करोड़ों में कमाई की। अब एक महीने के अंदर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया है। थिएटर्स में कमाल दिखाने के बाद लोगों को TNR के ओटीटी रिलीज का इंतजार था। अब आखिरकार फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। रवि तेजा और नुपुर सेनन की फिल्म TNR आज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं तो आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

टाइगर नागेश्वर राव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट

जानकारी के लिए बता दें कि ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6.55 करोड़ के साथ खाता खोला था। विजय की ‘लियो’ की वजह से फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन पहले हफ्ते फिल्म ने अच्छा-खासा कारोबार किया था। पहले हफ्ते फिल्म ने 29.44 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे हफ्ते कारोबार 6.61 करोड़ रहा। तीसरे हफ्ते का कलेक्शन सिर्फ 1.45 करोड़ था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 21 दिनों में कुल 37.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।

टाइगर नागेश्वर राव की कहानी

बता दें कि ‘टाइगर नागेश्वर राव’ की कहानी एक ऐसे चोर की है, जिसने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। टाइगर (रवि तेजा) चोरी करने और पुलिस को अनोखे तरीके से चकमा देने के लिए मशहूर है। उसकी प्रेमिका का किरदार नुपुर सेनन ने निभाया है। बात करें स्टार कास्ट की तो रवि तेजा और नुपुर सेनन के अलावा गायत्री भारद्वाज, रेनू देसाई, सुदेव नायर जैसे अभिनेता लीड रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *