"My Name Is Arvind Kejriwal And I Am Not A Terrorist': Delhi CM's New Message From Tihar Jail"

तिहाड़ जेल प्रशासन नहीं दे रहे केजरीवाल को इंसुलिन, सौरभ भारद्वाज ने कहा-जेल प्रशासन कर रही हैं केजरीवाल को मारने की साजिश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में काफी लम्बे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं l इसी बीच एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ वीडियो परामर्श की सुविधा दी गई थी l केजरीवाल का कहना हैं कि उन्हें इंसुलिन की जरूरत है और उन्हें डॉक्टर से परामर्श लेने की जरूरत है क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं l वहीं दूसरी तरफ भाजपा और तिहाड़ जेल कह रहे हैं कि केजरीवाल का स्वास्थ्य एक दम ठीक हैं उन्हें किसी इंसुलिन की जरुरत नहीं हैं l

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंसुलिन का मामला केजरीवाल या डॉक्टरों की बातचीत में एक बार भी नहीं उठाया गया था l आम आदमी पार्टी के सभी नेता केजरीवाल को शुगर की बीमारी होने के बावजूद इंसुलिन नहीं देने का मुद्दा बार-बार उठा रहे हैं l इसके साथ ही 40 मिनट से अधिक समय तक चले परामर्श के दौरान केजरीवाल को निर्धारित दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई l वहीं एक अधिकारी ने कहा कि ‘सुनीता केजरीवाल के अनुरोध पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने वीडियो परामर्श का आयोजन किया था l वहीं दूसरी तरफ इस बातचीत के दौरान एम्स के वरिष्ठ विशेषज्ञ के अलावा आरएमओ तिहाड़ और एमओ तिहाड़ इसमें मौजूद थे l केजरीवाल द्वारा लिए जा रहे खाने और दवाओं की जानकारी एम्स के वरिष्ठ विशेषज्ञ ने मांगी l जिसके बाद उन्हें पूरा रिकॉर्ड दिया गया l वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘न्यायिक हिरासत में केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है l

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि तिहाड़ जेल अधिकारी अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश के तहत झूठ का पुलिंदा पेश कर रहे हैं l उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल बोल रहे हैं कि उन्हें इंसुलिन की जरूरत है साथ ही उन्हें डॉक्टर से सलाह लेने की जरुरत भी हैं l केजरीवाल को अपने स्वास्थ्य को लेकर अपने निजी डॉक्टर से वीडियो कॉल पर सलाह लेना चाहते हैं l वहीं दिल्ली के मंत्री ने भाजपा और तिहाड़ जेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश कर रहे है l जेल प्रशासन से केजरीवाल बार-बार इंसुलिन मांग रहे हैं, लेकिन वह इंसुलिन देते को तैयार नहीं हैं l जबकि केंद्र सरकार का कहना हैं कि जेल में केजरीवाल की देखभाल के लिए एक मधुमेह विशेषज्ञ है l उनके झूठ का आज पर्दाफाश हो गया है l क्योंकि मधुमेह विशेषज्ञ भेजने के लिए तिहाड़ डीजी ने एम्स को पत्र लिखा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *