"Shiv Sena fields Ravindra Waikar from Mumbai North West, Yamini Jadav from Mumbai South - The Hindu"

कड़ा मुकाबला मुंबई उत्तर पश्चिम जहां जीत हार का अंतर रहा केवल 48 वोट

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को जारी कर पूरी चुनाव प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। चुनाव में 543 सीटों में से NDA को 292 मिली हैं, जबकि I.N.D.I.A के खाते में 234 सीटें आईं हैं l BJP 272 के बहुमत आंकड़े से पीछे रह गई है l कई सीटें ऐसी भी रही हैं जिनपर काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। ऐसी ही एक सीट है मुंबई उत्तर पश्चिम जहां जीत हार का अंतर 48 वोटों का रहा है। आइए जानते हैं पूरी ग्राउंड रिपोर्ट?

कौन जीता पश्चिम लोकसभा सीट?

बता दें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे कम अंतर से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता रवींद्र दत्ताराम वायकर बने हैं l रवींद्र दत्ताराम वायकर ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर को केवल 48 मतों के अंतर से शिकस्त दी है। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अदूर प्रकाश रहे, जिन्होंने केरल के अट्टिंगल से 684 मतों के अंतर से जीत दर्ज कराई l

महाराष्ट्र में क्या रहा चुनावी हाल?

महाविकास अघाड़ी गठबंधन महायुती महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर भारी पड़ा है। चुनाव में शिवसेना उद्धव को 9, कांग्रेस को 13, एनसीपी शरद पवार को 8 सीटों पर विजय प्राप्त हुई है। वहीं दूसरी ओर भाजपा को 9, एनसीपी को 1 और शिवसेना शिंदे को 7 सीट मिली है। 1 सीट निर्दलीय के खाते में गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी गारंटी

बता दें तीसरे कार्यकाल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए फैसलों की गारंटी दी इसके साथ ही ये भी कहा कि वह भ्रष्टाचार पर भी सख्त फैसले लेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से लेकर 2024 के बीच एनडीए सरकार के किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए तीसर कार्यकाल के कामों का संकेत भी दे दिया है। उन्होंने कहा-तीसरे कार्यकाल में देश नए फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा, ये मोदी की गारंटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *