Trailer of Raj Kundra's biopic film UT69 launched, Raj took off the mask and said - it has finally been removed, fresh air

राज कुंद्रा की बायोपिक फिल्म UT69 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, राज ने उतार फेंका मास्क कहा- फाइनली हट गया है, फ्रेश हवा।

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर अपने मास्क से ढके चेहरे को लेकर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं l वहीं दूसरी तरफ कल राज कुंद्रा की बायोपिक फिल्म UT69 का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। ट्रेलर लॉन्च के बाद पहली बार राज कुंद्रा बिना मास्क के मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं l वीडियो में राज एयरपोर्ट ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक लॉन्ग जैकेट और ब्लू डेनिम जीन्स में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग गॉगल्स और ब्लैक बैग लिया हुआ है। इस दौरान पैपराजी ने उनसे कहा- मास्क हट गया है। आप वीडियो में देख सकते हैं राज कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बायोपिक फिल्म UT69 का ट्रेलर कल लॉन्च किया गया है। ट्रेलर लॉन्च के बाद पहली बार राज कुंद्रा बिना मास्क के मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। राज ने स्माइल करते हुए कहा- फाइनली हट गया है, फ्रेश हवा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जुलाई 2021 में राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाने के मामले में अपनी गिरफ्तारी के कारण काफी विवादों में रहे हैं। जेल से रिहा होने के बाद से ही राज हमेशा पब्लिक प्लेस पर मास्क में नजर आते थे। लेकिन अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से उन्होंने मास्क उतार दिया है। जिसके चलते अब राज सोशल मीडिया पर जमकर छाए हुए हैं l

क्या बयां करती हैं राज कुंद्रा की फिल्म

बता दें कि राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म UT69 में अपने जेल के अंदर का एक्पीरियंस है, जहां उन्होंने लगभग दो महीने बिताए थे। राज कुंद्रा की आगामी फिल्म ‘यूटी 69’ उनकी आपबीती की कहानी बयां करती फिल्म है। शाहनवाज अली द्वारा निर्देशित राज की फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ था। फिल्म 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें राज ही लीड हीरो हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *