TWITTER उपभोग्ताओ के लिए फिर से अलर्ट। ट्विटर ने एक बार फिर इंडियन अकाउंट पर डर के काले साये पैदा कर दिए है। ट्विटर ने इस सितंबर महीने की सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है। अब कंपनी ने बड़ी सख्या में भारतीय अकाउंट्स को हमेशा के लिए प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला।
Twitter ने फिर लिया बड़ा फैसला
बता दें आईटी रूल 2021 के तहत सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने की यूजर को सेफटी रिपोर्ट जारी करनी होती है। जानकारी के लिए बता दें कि इसी नियम के तहत ट्विटर ने सितंबर महीने की रिपोर्ट जारी किया है और कंपनी ने बड़ी संख्या में भारतीय अकाउंट्स पर फिर से एक्शन लिया है। बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर ने 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच 5,57,764 भारतीय अकाउंट्स को बैन किया थे। इनमें से ज्यादातर अकाउंट्स कंपनी के नियमों के खिलाफ जाकर बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्नता को बढ़ावा दे रहे थे। यानि न्यूडिटी को प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहे थे। बता दें कि उसी दौरन कंपनी ने 1,675 ऐसे अकाउंट्स को भी हमेशा के लिए बंद कर दिया है जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे। कुल मिलकर, कंपनी ने 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच 5,59,439 अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म से बैन किया है।
रिपोर्ट में क्या है
बता दें कि मंथली सेफ्टी रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि सबसे अधिक शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न जिसकी संख्या (1,076) बताई जा रही है। इसके बाद घृणित आचरण का अकड़ा (1,063) है। तो वही बाल यौन शोषण 450 और संवेदनशील वयस्क सामग्री के लिए 332 शिकायतें मिली थी। इससे पिछले महीने, 25 जुलाई से 26 अगस्त के बीच कंपनी ने 12,80,107 अकाउंट्स को बैन किया था जबकि जून महीने में 18,51,022 अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था। अब फिर एक बार इंडियन अकाउंट को बंद कर दिया है। आपको बता दें कि अगर आप भी प्लेटफॉर्म पर इस तरह के कृत्य में शामिल हैं तो कंपनी आपका अकाउंट भी बैन कर सकती है।