केजरीवाल सरकार की नई योजना के तहत अब आरओ ATM से मिलेगा पानी

दिल्ली में अब वाटर टैंकर की जगह RO ATM से पानी मिलेगा। अब से दिल्ली में वाटर टैंकर को भूल कर आरओ ATM से मिलेगा पानी। डीजेबी की तरफ से अभी जो 990 एमजीडी पानी का उत्पादन किया जाता है इसे बढ़ाकर 1222.65 एमजीडी किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

नई योजना …

बता दें राजधानी दिल्ली में वाटर टैंकर की जगह अब आरओ एटीएम के जरिए पानी मिलेगा। दिल्ली में टैंकर से पानी की सप्लाई को पूरी तरह से अब खत्म किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पानी की आपूर्ति, आरओ एटीएम, यमुना की सफाई, सीवर सिस्टम की सफाई को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि जेजे क्लस्टर्स के अलावा जिन-जिन जगहों पर टैंकर से पानी की आपूर्ति होती है उन जगहों को चिन्हित किया जाए और वहां पर भी आरओ एटीएम जल्द से जल्द लगाए जाएंगे। वहीं सीएम केजरीवाल ने बैठक के दौरान यमुना को जून 2024 तक पूरी तरह से साफ करने का दिल्ली जल बोर्ड से विस्तृत प्लान कि मांग कि है। उनका कहना है कि जून 2024 तक यमुना को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा।

दिल्ली में करीब 500 आरओ प्लांट

जनकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार की तरफ से शकूरबस्ती, खजान बस्ती, देशबंधु अपार्टमेंट, कालका जी और झरोदा में आरओ प्लांट लगा दिए गए है वहीं अभी और 30 आरओ प्लांट लगाए जाएंगे। बता दें दिल्ली सरकार करीब 500 आरओ प्लांट लगाने की योजना बना रही है। जिसके तहत वो हर घर अब आरओ का पानी देगी। इन आरओ एटीएम से पानी लेने के लिए लोगों को वाटर एटीएम कार्ड दिए भी जाएंगे जिसकी मदद से लोग आरओ एटीएम से करीब 20 लीटर पानी रोजाना ले सकते है। वहीं दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल की तरफ से डीजेबी के अधिकारियों को साफ आदेश दिया गया है और उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा जहां टैंकर से पानी की आपूर्ति होती है और उन क्षेत्रों में आरओ एटीएम लगाए जाएं। जानकारी के लिए बता दें दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से अभी 990 एमजीडी पानी का उत्पादन होता है मगर अब इस उत्पादन को बढ़ाकर 1222.65 एमजीडी तक किए जाने की योजना बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *