Rahul Gandhi made mutton with RJD chief

राजनीतिक मसाला का मतलब समझते हुए राहुल गाँधी ने RJD प्रमुख के साथ बनाया मटन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आर जेडी चीफ लालू यादव से की मुलाकात l इस दौरान दोनों नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो नफरत फैला रही है और ऐसी नफरत का हम मिलकर विरोध करेंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने हाथ का बना मटन खिलाने के साथ राजनीतिक मसाला का मतलब समझाते हुए कहा है कि नेता को हरदम संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने राहुल गाँधी को कहा कि हमे हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए।

राहुल गाँधी और लालू यादव का हुआ वीडियो वायरल

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने लालू प्रसाद के साथ अपनी दिलचस्प मुलाकात का एक वीडियो शनिवार (2 सितंबर) को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म यूट्यूब पर जारी किया है। इसमें दिख रहा है कि दोनों नेता मटन बना रहे है। राज्यसभा सदस्य और लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी के लिए लालू प्रसाद ने मटन बनाया। वीडियो में आप देखेंगे की बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ये कहते नज़र आ रहे है कि उन्होंने यह मटन बिहार से मंगवाया है। मसालो कि मेहक के बीच राहुल गांधी ने लालू यादव से पूछा कि आपने पहली बार खाना बनाना कब सीखा? इस पर लालू यादव ने जवाब दिया, ‘‘छह-साल की उम्र में खाना बनाना सिख लिया था। लालू यादव ने आगे बताया कि मेरे भाई लोग पटना में काम करते थे तो उनके साथ ही मैंने खाना बनाना सीखा।

राहुल ने लालू यादव से पूछे सवाल

बता दें कि राहुल गाँधी और लालू यादव के बीच मसालों के साथ-साथ विचारों का भी मिश्रण हुआ l जिसमें राहुल गाँधी ने लालू यादव से कई सवाल किए है जैसे कि ‘राजनीतिक मसाला’ क्या होता है? इस पर लालू यादव ने जवाब दिया, ‘‘राजनीतिक मसाला होता है कि संघर्ष करिए। कहीं अन्याय देख रहे हैं तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़िए। लालू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक भूख मिटती नहीं है, इसलिए बीजेपी के लोग नफरत फैलाते है। राहुल गांधी उनसे यह भी पूछते हैं कि उनके लिए क्या सुझाव है? इसके जवाब में लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा, “मेरी राय है कि आपके पिता, दादा-दादी ने देश को नई राह दिखाई थी, उसे भूलना नहीं है और वैसे ही काम करना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *