गूगल अपने यूज़र्स के लिए बहुत जल्द Gmail में सेलेक्ट ऑल ऑप्शन देने वाला है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स एक बार में ही पूरे इनबॉक्स मैसेज को डिलीट कर सकेंगे और सारे मेल डिलीट कर सकते है। यदि आप इस फीचर को ट्राई करना चाहते हैं तो Google Play Store पर जाएं और ऐप को अपडेट करें। आप अपनी जीमेल से एक बार में 50 ईमेल ही डिलीट कर सकते हैं।
Gmail का नया फीचर
बता दें जीमेल पर आने वाले स्पैम मैसेज से अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।आप एक क्लिक में सारे इमेल्स डिलीट कर सकते है। Google एंड्रॉइड पर Gmail में एक नया फीचर लाने वाला है। गूगल बहुत जल्द Gmail में ‘सेलेक्ट ऑल’ ऑप्शन देने वाला है। जिस से यूज़र्स बड़े आसानी से अपने फालतू मेल्स को इस नए फीचर की मदद से यूजर्स एक बार में ही पूरे इनबॉक्स मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। आपको बता दें ये फीचर पहले से ही वेब ऐप पर मौजूद है। इस नए फीचर की मदद से आप एक चुटकी में फालतू स्पैम जीमेल को डिलीट कर सकेंगे।
कैसे करे ईमेल डिलीट
आपको बताते चले कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को जल्द ही यह फीचर दिखना शुरू हो जाएगा। यदि आप इस फीचर को ट्राई करना चाहते हैं तो Google Play Store पर जाएं और ऐप को अपडेट करें। एक बार ऐप अपडेट हो जाने पर आपको नया फीचर दिखने लगेगा। ये आसान तरीके से आप अपने स्पैम और फालतू इमेल्स एक साथ डिलीट कर सकते है।