उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है l एक सफाईकर्मी पति ने अपनी अधिकारी पत्नी पर एक बड़ा संगीन आरोप लगाया है l सफाईकर्मी पति का कहना है कि उसको अपनी अधिकारी पत्नी से जान का खतरा है l सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाले पति ने अपनी पत्नी के चैट्स शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के सम्बन्ध गाजियाबाद के होम गार्ड के कमांडेंट से है l दोनों मिल कर सफाईकर्मी पति की हत्या की साजिश रच रहे है l
बता दें कि बरेली में तैनात पीसीएस अफसर के खिलाफ सफाईकर्मी पति ने कई संगीन आरोप लगाए है l जिसके बाद अफसर पत्नी की डायरी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। आरोप है कि पीसीएस अफसर पत्नी हर दिन छह लाख की वसूली करती है। सफाईकर्मी पति ने सौ पन्नों वाली डायरी सौंप दी है। पति की ओर से वायरल की गई अफसर पत्नी की वसूली की डायरी को लेकर अफसर भी हैरान हैं। जिले के विहार ब्लॉक के गोगहर में तैनात सफाईकर्मी आलोक का दावा है कि डायरी में उसकी बीवी के हर दिन की वसूली का लेखा-जोखा है। वह जितनी वसूली करती हैं, उसका हर रोज डायरी में विवरण दर्ज किया जाता है। डायरी में दर्ज हिसाब-किताब के आधार पर पति का दावा है कि उसकी अफसर पत्नी ने हर माह छह लाख रुपये अवैध तरीके से कमाए हैं। बता दें कि सफाईकर्मी आलोक ने होमगार्ड मुख्यालय पर यह शिकायत दर्ज कराई है। उसकी शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है। जिसको लेकर जांच अभी जारी है l
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि पीड़ित सफाईकर्मी पति ने अपनी अधिकारी पत्नी पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए है l रिश्वत लेने के सबूत देते हुए कार्यवाही की मांग की है l सफाई कर्मचारी की पत्नी बरेली जिले में पीसीएस के पद पर तैनात है l इस पुरे विवाद के बाद डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने जांच के आदेश दिए है l प्रयागराज के धुमंज गंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके के रहने वाले आलोक मौर्य की शादी साल 2010 में वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ हुई थी l शादी के समय आलोक पंचायत राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे l ज्योति मौर्य ने अपने पति से पढ़ने की इच्छा जताई थी l इसके बाद अलोक अपनी पत्नी को लेकर प्रयागराज आ गया l यहां पर उसने अपनी पत्नी को सिविल की तैयारी के लिए कोचिंग कराई l 2016 में यूपी लोक सेवा में पीसीएस परीक्षा में ज्योति मौर्य का 16वें नंबर पर SDM पद पर चयन हुआ l इसके बाद जो हालात बदले वो प्रदेश में विषय का केंद्र बन गया था l
इस पुरे मामले पर पीसीएस महिला अधिकारी का आरोप है कि शादी के समय पति ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताया था परन्तु वह सफाई कर्मी निकला l महिला अधिकारी का कहना है कि धोखे की बुनियाद पर कोई रिश्ता नहीं बनाया चाहिए l शादी के आठ साल बाद उसे सच का पता चला कि उनका पति सफाई कर्मी है l परिवार बचाने और बच्चों के भविष्य के लिए ही उन्हें समझौता करना पड़ा l लेकिन मानसिक प्रताड़ना बर्दाश नहीं कर पाई और थक हार कर अप्रैल में तलाक की अर्जी लगा दी l क्योकि ऐसे माहौल में साथ रहना संभव नहीं है l इसलिए महिला अधिकारी ने तलाक का फैसला किया है l