"Mumbai Police arrest Urfi Javed for wearing bold clothes? Check the viral video - PUNE PULSE" ariaHidden : "false"

उर्फी का छोटे कपड़ों वाला खेल हुआ खत्म, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या हैं पूरा मामला?

उर्फी जावेद अक्सर अपने बोल्ड कपड़ो के लिए विवादों में रहती हैं l इसी बीच अब उर्फी जावेद को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उर्फी को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तारी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं l आप वीडियो में देख सकते हैं कि उर्फी एक होटल के बाहर नजर आ रही हैं। इसी बीच मुंबई पुलिस की दो महिला पुलिसकर्मी आती हैं और उर्फी को अपने साथ ऑफिस चलने को कहती हैं। तभी उर्फी उनसे साथ चलने की वजह पूछती है वह उर्फी के छोटे कपड़े को लेकर उसे अपने साथ चलने को कहती हैं तभी उनकी आपस में बहस हो जाती है। जिसके बाद उर्फी को पुलिस अपनी जीप में बैठाकर ले जाती है। इसी बीच लोग इस वीडियो पर कमेंट्स कर इसे फेक और प्रमोशनल वीडियो बता रहे हैं l

क्या हैं पूरा मामला?

बता दें हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो चर्चाओं में बना हुआ हैं l वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिला पुलिसकर्मी उर्फी को अपने पास बुलाती है और कहती है चलो हमारे साथ। इस पर उर्फी सवाल पूछती है तो पुलिसकर्मी कहती है इतने छोटे कपड़े पहनकर कौन घूमता है। इस पर उर्फी उनसे झगड़ा कर लेती हैं उनकी बहस हो जाती हैं जिसके बाद उर्फी भड़क जाती है और कहती है उनकी मर्जी वे कुछ भी पहने। फिर पुलिसकर्मी कहती है जो भी बात करना हो चौकी चलकर करना। वे उर्फी को पकड़कर ले जाने की कोशिश करती हैं और तो उर्फी कहती है क्या बदतमीजी है ये। इसके बाद बिना देर किए पुलिस उर्फी को जीप में बैठा कर ले जाती हैं l

अगर बात करे वीडियो में उर्फी के लुक कि तो उर्फी ने डेनिम पैंट के साथ बैकलेस लाल टॉप कैरी कर रखा था।

उर्फी की गिरफ्तारी पर लोगो के कमेंट्स

बता दें कि उर्फी की गिरफ्तारी को लेकर लोगो ने वीडियो पर कमेंट्स कर लिखा- पुलिस की आज आंखें खुली हैं क्या? वहीं दूसरी तरफ एक ने लिखा कि पक्का ये स्क्रिप्टेड है। वहीं दूसरी ओर एक ने लिखा- फिर नौंटकी शुरू।

इतना ही नहीं एक ने बोला कि ये फेक पुलिस है। एक ने पूछा- ये नकली लगता है, मुझे कार्रवाई करने वाले और पुलिस स्टेशन का नाम चाहिए। किसने किया यह? वही दूसरी तरफ एक बोला- भाई फेक है ये पुलिस का बोलने का अंदाज, देख कर समझ आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *