OTT प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को हर हफ्ते नई रिलीज होने वाली वेब सीरीज व फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है l अब OTT यूजर्स के लिए खुश होने का टाइम आ गया हैं क्योंकि इस हफ्ते आपको नई ओटीटी रिलीज फ़िल्में और सीरीज़ देखने को मिलेंगी l बता दें कि नवंबर के लास्ट वीक में एक से बढ़ कर एक धमाकेदार फ़िल्में और सीरीज़ OTT पर रिलीज़ होने वाली हैं l अब आपके मनोरंजन के डेली डोज़ को ध्यान में रखते हुए OTT प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए नई फ़िल्में और सीरीज़ लेकर आ रहा हैं l सिनेमा थियेटर्स में धमाल मचा चुकी कुछ फ़िल्में भी OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होगी l चलो जानते हैं कि OTT प्लेटफ़ॉर्म पर इस हफ्ते आपको क्या नया देखने को मिलेगा?
स्क्विड गेम द चैलेंज (Squid Game: The Challenge)
बेहद लोकप्रिय कोरियाई थ्रिलर सीरीज स्क्विड गेम से प्रेरित यह रिएलिटी शो है l Squid Game वेब सीरीज़ पर आधारित गेम शो UK में शूट हुए इस गेम शो में 10 एपिसोड्स होंगे l यह आज यानी 22 नवंबर को Netflix पर आएगी l
ओपेनहाइमर (Oppenheimer )
बता दें कि यह J Robert Oppenheimer के जीवन पर आधारित एक फिल्म है l क्रिस्टफ़र नोलन की इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की हैं l इस फ़िल्म में किलियन मर्फ़ी, एमिली ब्लंट, मैट डैमोन, रोबर्ट डाउनी जुनियर जैसे कलाकर नज़र आए l आप इसे 22 नवंबर यानी आज BookMyShow पर देख सकते हैं l
चावेर (Chaver)
आपको बता दें कि चावेर एक मलयालम पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है l यह फिल्म थियेटर्स में 5 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी l अगर बात करें फिल्म चावर की कहानी की तो कहानी दो पॉलिटिकल राइवल ग्रुप्स की आपसी रंजीश के इर्द-गिर्द घूमती है l इस फिल्म के निर्देशक टिनू पप्पाचन हैं और यह कहानी जॉय मैथ्यू ने लिखी है l इस फिल्म को आप 24 नवंबर को Sony Liv पर देख सकते हैं l
फ़ार्गो सीजन 5 (Fargo: Season 5)
21 नवंबर, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार पर मेरिकी ब्लैक कॉमेडी ड्रामा सीरीज फ़ार्गो सीजन 5 आ चुकी हैं l
द विलेज (The Village)
बता दें द विलेज एक बेहद ही हॉरर वेब सीरीज़ है जिसको मिलिंद राव द्वारा निर्देशित किया गया हैं l यह एक ऐसे परिवार की कहानी हैं जो घूमने के लिए रोड ट्रिप पर निकलता है परन्तु उनका खुशनुमा सफ़र डर और दहशत में तब्दील हो जाता है l बताते चले कि इस फ़िल्म में दिव्या पिल्लई, आझिया, आदाकुलम नरेन, जॉर्ज मायान, पीएन सनी, मुथुकुमार के, कलईरानी एस एस जैसे स्टार्स ने अपनी भूमिका अदा की हैं l जानकारी के लिए बता दें यह सीरीज तमिल के अलावा साउथ की अन्य भाषाओं और हिंदी में भी रिलीज होगी l द विलेज सीरीज़ को आप 24 नवंबर को Prime Video पर देख सकते हैं l
द आम आदमी फैमिली सीजन-4
‘द आम आदमी फैमिली सीज़न 4’ शर्मा फैमिली की कहानी है l इस सीरीज़ में लुबना सलीम, गुंजन मल्होत्रा, चंदन आनंद, कमलेश गिल और बृजेंद्र काला अपनी भूमिका निभाते नज़र आए हैं l इसे आप Zee5 पर 24 नवंबर को देख सकते हैं l
रिट्रीब्यूशन (Retribution)
आपको बता दें कि लियाम नीसन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रिट्रीब्यूशन’ फिल्म की ओटीटी रिलीज का एलान हो गया है l लियाम नीसन ने इस फिल्म में मैट टर्नर की भूमिका निभाई है l इस फिल्म की कहानी की बात करे तो यह एक पिता हैं और जब उन्हें एक डरावनी फोन कॉल आती है तो वह खुद को एक भयानक परिस्थिती में फंसा पाता है l ‘रिट्रीब्यूशन’ ‘बॉक्स ऑफिस रिलीज के दो महीने बाद अब लायंसगेट प्ले पर अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है l यह फिल्म ओटीटी पर 24 नवंबर, 2023 को दस्तक देगी l
Pulimada
बता दें थियेटर्स में मलयालम फिल्म Pulimada 26 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ हो रही हैं l यह फिल्म Joju George के निर्देशन में बनी हैं l इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने ही सराहा हैं l फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कोई खास जादू नहीं दिखाया l इसमें जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या राजेश, चेम्बन विनोद जोशी, लिजोमल होज़े जैसे कलाकारों ने अपनी भूमिका दिखाई l OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर इसे आप 23 नवंबर को देख सकते हैं l