Vicky Kaushal's film 'The Great Indian Family' beats 'Jawaan'

विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ ने ‘जवान’ के उड़ाए तोते, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन

जैसा कि आप लोग जानते है कि बॉलीवुड के स्टार विक्की कौशल की कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ शुक्रवार 22 सितंबर को सभी सिनेमा घरो में रिलीज हो चुकी हैं l फिल्म की ओपनिंग बेशक कम से हुई परन्तु दूसरे दिन यानी शनिवार को अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया l ऐसा माना जा रहा है कि फ़िलहाल शाहरुख खान की फिल्म जवान का क्रेज चल रहा है l बता दें कि जवान जहां 17वें दिन करोड़ो का बिजनस कर रही है वहीं दूसरी तरफ दौड़ में विक्की कौशल की फिल्म भी उसे टक्कर देने की पुरजोर ताकत लगा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि Sacnilk ने ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़ें भी जारी कर दिए गए है। तो आइए चलिए जानते है रिलीज के दूसरे दिन में विक्की कौशल की फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।

बता दें कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों का लेखा-जोखा रखने वाले Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 1.4 करोड़ का बिजनस किया था l इसके साथ ही दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली और फिल्म 1.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर अपनी कमाई में उछाल लाई l इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 3.20 करोड़ रुपए हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *