"Latest updates on Haldwani violence: FIRs against 5000 unidentified people, 50 detained, 7 magistrates deployed to maintain law and order | India News - News9live"

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भड़की हिंसा, जानिए क्या हैं पूरा मामला?

8 फरवरी, हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कथित तौर पर ग़ैर-क़ानूनी तरीके से बने एक मदरसे को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़क गई थी l इस हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है l बनभूलपुरा में बीते बृहस्पतिवार की शाम से रात के अंधेरे तक पथराव, आगजनी और गोलीबारी ने पूरे उत्तराखंड की सुंदरता को ग्रहण लगा दिया। अगली सुबह क्षेत्र का हाल बेहद ही खौफनाक नजर आ रहा था l सड़कों पर बिखरे पत्थर, जला हुआ थाना, जगह-जगह जली बाइकें और खून के निशान.. कुछ ऐसा था शुक्रवार की सुबह बनभूलपुरा क्षेत्र का हाल। बनभूलपुरा को जाते समय सबसे पहले ताज चौराहे पर बेरिकेट और कुर्सियों के टूटे हुए टुकड़े बिखरे पड़े। क्या हैं पूरा मामला आइए जानते हैं?

क्या हैं पूरा मामला?

बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने गए प्रशासन और पुलिस के साथ ही मीडियाकर्मियों पर गुरुवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस और मीडियाकर्मी बुरी तरह घायल हो गए l हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित इलाके में भीड़ ने गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है l “अतिक्रमण हटाओ अभियान” के बाद हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा भड़क उठी थी l बनभूलपुरा में जिलाधिकारी के आदेश पर कर्फ्यू लागू कर दिया गया l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हलद्वानी हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं l उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है l हादसे में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है l फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है l पुलिस के मुताबिक, स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है l सभी संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की कड़ी नजर है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *