राजस्थान के भरतपुर में भड़की हिंसा ,आंबेडकर की मूर्ति लगाने पर हुआ बवाल ,दो जातीय गुटों में मार पिट ,जानिए पूरी रिपोर्ट।

राजस्थान के भरतपुर में बुधवार रात भारी बवाल हो गया। संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर और जाट राजा महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद के बाद पथराव और आगजनी तक हो गयी ,लोगो ने पुलिस को निशाना बनाया तो उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। दरहसल ,चुनाव से पहले एक बार फिर यहाँ जातीय संघर्ष को हवा दी जा रही है। दो महापुरषो की मूर्ति के बहाने ‘जाट बनाम जाटव ‘ का माहोल बनाने की कोशिश की जा रही है। आइये जानते है पूरा विवाद क्या है?

भरतपुर का नदबई विधानसभा जाट बाहुल्य इलाका है जहा ,करीब 1 लाख 75000 जाट मतदान है। नदबई को भारतपुर से जोड़ने वाले मुख्या मार्ग पर स्थित चौराहे पर स्थानीय कांग्रेस विधायक योगेन्द्रे सिंह अवाना ,और जिला परिषद् ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की मूर्ति लगाने का एलान किया है। 14 अप्रैल को यह कार्यक्रम प्रस्तावित है। लेकिन जाट समुदाय की मांग है की इस मुख्या चौराहे पर भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित होनी चाहिए। उनका कहना है की आंबेडकर जी की मूर्ति दूसरे चौराहे पर लगायी जाये।

क्यों हिंसा पर उतर आय लोग ?

पूर्व राज्य परिवार के सदस्य और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र ने पत्रकार द्वारा बात चित में बताया की और यह एलान किया की जाट समुदाय के लोगो को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और दलित समाज के महापुरुष भीम राव आंबेडकर को मूर्ति को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इसके बाद जाट समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने शाम होते ही आगजनी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस की गाडी पर पथराव चालू कर दिया ,यहाँ तक की पुलिस को भी अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। विरोध प्रदर्शनकारियो का यह तांडव पूरी रात चलता रहा गोरिल्ला युद्ध की तरह प्रदर्शनकारी पुलिस की गाड़ियों पर हमला करते रहे.

38 साल पहले भी जातीय संघर्ष झेल चूका है भरतपुर।

तकरीबन 38 वर्ष पूर्व जिले में कुम्हेर कांड हुआ था,जिसमे जातीय संघर्ष हुआ था। जाट और जाटव समुदाय के बीच हुए जातीय संघर्ष में भरी नुक्सान हुआ। इसमें कई लोगो को अपनी जान गावनि पड़ी ,और कई दिनों तक यह सिलसिला यु ही चलता रहा जिससे छेत्र में कर्फ्यू की घोसना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *