"Virat Kohli, World Cup 2023: बर्थडे पर गरजा विराट कोहली का बल्ला... सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली - most odi hundreds record virat kohli equal to" ariaHidden : "false"

विराट कोहली ने अफ्रीका को चटाई धूल, 49वां वनडे शतक लगाकर की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

भारतीय टीम के सबसे बेहतर और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली का बीते रविवार जन्मदिन था l अपने 35वें जन्मदिन पर विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का 49वां शतक लगा दिया है l विराट ने अपने इस बेहतरीन शतक के साथ अब महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है l जानकारी के लिए बता दें वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कुल 49 वनडे शतक लगाए थे l विराट कोहली ने बीते रविवार को उसी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है l विराट ने अपना 49वां शतक वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे सफल टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया है, जो लगातार कई टीमों को हराते हुए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही थी l

वाइफ अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बर्थडे स्टोरी

बता दें कल बीते रविवार यानी 5 नवंबर को विराट कोहली का 49वां शतक देखकर पूरा देश उन पर गर्व कर रहा है l और सबसे ज्यादा गर्व उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा कर रही हैं l अनुष्का ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम से विराट पर प्यार लुटाया हैं l अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पिक्चर शेयर की, जिसमें लिखा था कि, “अपने बर्थडे पर खुद को प्रजेंट किया और शतक बनाया”l बता दें कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

बता दें दरअसल, वर्ल्ड कप के इस 37वें मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और खुद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को एक तेज शुरुआत दिलाई.उसके बाद भारतीय ओपनर्स पवेलियन लौट गए, लेकिन फिर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला l
श्रेयस के बाद सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा ने अंत में छोटी-छोटी शानदार पारियां खेली, लेकिन एक छोर से विराट कोहली अंत तक टिके रहे और नाबाद 101 रनों की एक जबरदस्त पारी खेली l विराट ने अपने करियर का पहला और 49वां शतक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही बनाया है l अब देखना होगा कि विराट के इस शतक की मदद से टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अपनी लगातार आठवीं जीत दर्ज कर पाती है या नहीं l

बता दें कि साथ ही वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत भी है l इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को फरवरी 2010 के ग्वालियर और अप्रैल 2003 के ढाका मैच में बराबर 153 रनों से हराया था l इस बार भारतीय टीम ने इन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 243 रनों के अंतर से शिकस्त दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *